जोधपुर। राजस्थान में मानसून की रफ्तार आज सुस्त नजर आई। हालांकि बंगाल की खाड़ी में नया तंत्र बनने से आने वाले दिनों में मानसून एक बार फिर से सक्रीय होगा। इस बीच जयपुर मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के लिए नया अलर्ट जारी किया है, जिसके अनुसार दौसा, जयपुर, अजमेर, टोंक, सीकर, अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, धौलपुर, चित्तौड़गड़, कोटा, बूंदी, नागौर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन जिलों ने लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- आर्मी एरिया में पत्नी और मासूम बेटी का मिला था जला हुआ शव, अब हुआ ऐसा सनसनीखेज खुलासा
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर का कहना है कि आज बांग्लादेश तट के पास उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक अति गहरा अवसाद का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी 24 घंटों में पश्चिम बंगाल की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। इस तंत्र के असर से पूर्वी राजस्थान में आगामी दिनों में कुछ भागों में मानसून फिर से सक्रिय होने की संभावना है। 2 अगस्त को भरतपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश Heavy Rain Alert होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- Good News: रेलवे ने जनता को दिया बड़ा तोहफा, अब इतना सस्ता हो गया है AC क्लास का ट्रेन टिकट
मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी राजस्थान में 3-4 अगस्त को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। उदयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश 5 अगस्त को भी जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि 5 अगस्त को कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
Source: Jodhpur