जोधपुर। बीती रात चौपासनी हाउसिंग बोर्ड प्रशासन की अतिक्रमण विरुद्ध कार्रवाई के दौरान एक महिला की संदिग्ध मौत के दूसरे दिन मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाद परिजनों ने धरना प्रदर्शन किया। वहीं धरना स्थल पर विधायक सूर्यकांता व्यास भी मौजूद रहीं। इसके बाद प्रशासन ने मृतका के पति को संविदा पर नौकरी और बच्चों की 12वीं तक पढ़ाई व भरण पोषण के लिए 4 लाख रुपए की मदद का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही चिरंजीवी योजना के तहत 10 रुपए देने का भी वादा किया गया। प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना खत्म हुआ।
यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: बस 3 घंटे के अंदर बदलने वाला है मौसम, होगी झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट जारी
बता दें कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर-14 में मारवाड़ अपार्टमेंट के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान झुग्गी झोंपड़ी में रहने वालों ने रास्ता रोक दिया और आवासन मण्डल के दस्ते पर पत्थर व कांच की खाली बोतलों से हमला कर दिया। इससे एकबारगी अफरा-तफरी मच गई। हमले में तीन अधिकारी व कर्मचारी चोटिल हो गए। रात को प्रसव के बाद एक प्रसूता की मौत होने से फिर विवाद हो गया। पुलिस के अनुसार चौहाबो सेक्टर-14 में सड़क किनारे आवासन मण्डल की जमीन पर झुग्गी झोंपड़ियां बनाकर लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं।
यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, यहां होगी भारी बारिश
आवासन मण्डल के अधिकारी व कर्मचारी पुलिस-आरएसी जाब्ता लेकर सुबह अतिक्रमण हटाने पहुंचे। कार्रवाई शुरू करते ही झुग्गी झोंपड़ी वाले विरोध में उतर आए। उन्होंने आस-पास रखे पत्थर उठाए और मण्डल कर्मचारियों व पुलिस पर फेंकने लगे। इतना ही नहीं, शराब व बीयर की खाली बोतलें फेंकनी शुरू कर दी। इससे आवासन मण्डल के उप आवास आयुक्त राजेन्द्र सिंह भाटी, तकनीकी सहायक श्रवण कुमार सैनी व मेहसन उपखण्ड द्वितीय मीठालाल सांखला चोटिल हो गए। जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया। आवासन मण्डल के अभियंता दीपक बिस्सा की तरफ से अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। वहीं अतिक्रमण स्थल से सौ मीटर दूर झोंपड़ी में रहने वाली सीता के शाम को झोंपड़ी में ही प्रसव हुआ। उसने बच्ची को जन्म दिया। रात को तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई। लोग एकत्रित हो गए। पथराव में धक्का-मुक्की या पुलिस के डण्डे से मौत का आरोप लगाकर परिजन व लोग धरने पर बैठ गए। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई। मृतका के पहले से 6 बच्चे बताए जाते हैं। थानाधिकारी जुल्फिकार अली का कहना है कि पुलिस ने धक्का तक नहीं किया। प्रसव के बाद महिला की मौत हुई है।
Source: Jodhpur