Posted on

जोधपुर। मौसम केंद्र जयपुर का कहना है कि आज उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर वेलमार्क लो प्रेशर एरिया कमजोर होकर लो प्रेशर एरिया के रूप में बना हुआ है। ऐसे में आगामी 48 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि भरतपुर, कोटा व जयपुर संभाग के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश (Heavy Rain Alert) होने की सम्भावना है। 6 अगस्त से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की सम्भावना है।

यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: बस 3 घंटे के अंदर बदलने वाला है मौसम, होगी झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट जारी

वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर सम्भाग में आगामी दो-तीन दिन केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश (Rain Alert) होने और 20-30 Kmph की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। 7 अगस्त से अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने के आसार हैं। वहीं उदयपुर में अभी तक हुई बरसात से जिले के 19 जलस्त्रोत लबालब हो चुके हैं, जबकि 24 अब भी भरने बाकी हैं। शहर से 40 किलोमीटर दूसर टीडी डेम ओवरफ्लो हो गया है। यहां बड़ी संख्या में लोग बांध पर पहुंचे और पिकनिक मनाई। उदयपुर शहर की प्यास बुझाने में अहम भूमिका निभाने वाले मानसीवाकल डेम भी लबालब हो चुका है, जो छलकने से महज 2 इंच दूर है। बस बांध भी कुछ दिनों में लबालब होने की उम्मीद है। इधर, मालवी के बागोलिया बांध में अभी तक नाम मात्र का पानी आया है।

यह भी पढ़ें- ये क्याः रेगिस्तान के अंदर मानसून करा रहा समुद्र जैसा अहसास, तापमान को लेकर सामने आई ऐसी बड़ी जानकारी

वहीं बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर बने कागदी पिकअल वियर के पांच गेट खोल दिए गए। बांध की कुल भराव क्षमता 236 मीटर के मुकाबले 234.95 मीटर जलस्तर होने पर बांध के पांचों गेट से पानी की निकासी की गई। इससे पहले रतलाम मार्ग पर विद्युत उत्पादन गृह में माही बांध के बैकवाटर से पानी दिए जाने से बिजली उत्पादन भी शुरु हो गया। इसके बाद पानी कागदी पिकअल वियर तक पहुंचा। करीब एक मीटर जलस्तर शेष रहते चार गेट आधार मीटर व एक गेट एक मीटर खोलकर पानी की निकासी की गई। इधर, माही बांध का जलस्तर गुरुवार शाम पांच बजे 277.10 मीटर तक पहुंच गया। कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *