Posted on

जोधपुर। भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर चौतरफा घिरी राजस्थान की गहलोत सरकार पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोरदार तंज कसा। उन्होंने कहा कि अभी तो भ्रष्टाचार की लाल डायरी ही आई है। कई सतरंगी डायरियां आनी बाकी हैं, जिस दिन वे बाहर आएंगी, कांग्रेस के कई नेता पर्दे में छिपने को मजबूर हो जाएंगे। बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पुलिस पहुंचने पर उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने अपने ही पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पुलिस भेज दी है। जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाने वाले अब क्या पुलिस का सदुपयोग कर रहे हैं?

यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: बस 3 घंटे के अंदर बदलने वाला है मौसम, होगी झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट जारी

शेखावत ने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के हालात पर जोरदार हमला बोला और कहा कि कुर्सी के द्वंद के चलते सरकार के मुखिया की प्राथमिकता कुर्सी बचाने में रही। इसके चलते राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई है। लगातार साढ़े चार साल तक सरकार को गली-मोहल्ले से लेकर चौक-चौराहे तक हर जगह चेताने के बावजूद कानून व्यवस्था को ठीक करने के बजाय वे अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे। इसका दुष्परिणाम राजस्थान की करोड़ों की जनता भुगत रही है।

यह भी पढ़ें- ये क्याः रेगिस्तान के अंदर मानसून करा रहा समुद्र जैसा अहसास, तापमान को लेकर सामने आई ऐसी बड़ी जानकारी

रेप कैपिटल

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राजस्थान रेप कैपिटल बना है। सर्वाधिक रेप राजस्थान में हो रहे हैं। यहां 17 रेप प्रतिदिन हो रहे हैं और सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री विधानसभा के पटल पर कहते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है, इसलिए रेप ज्यादा होते हैं। इससे ज्यादा शर्मनाक स्टेटमेंट और कोई नहीं हो सकता।

रोकने वाला कोई नहीं

भीलवाड़ा में कोयले की भट्टी से बालिका के अवशेष मिलने पर शेखावत ने ट्वीर किया कि भीलवाड़ा में 14 साल की बालिका के अवशेष भट्टी से प्राप्त होना बेटियों की सुरक्षा के लिए चिंतित राजस्थानवासियों का दर्द और भी बढ़ाने वाली वारदात है। पुलिस-प्रशासन के प्रति जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है और गहलोत सरकार केवल आंकड़े कम दिखाने की जुगत में लगी है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *