जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर ग्रामीण ने एक निजी कॉलेज के प्राचार्य और अकाउंटेंट को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। ग्रामीण पुलिस ने अंबिका टीटी कॉलेज में ये कार्रवाई की। ब्यूरो ने 4 हजार रुपए की रिश्वत लेने पर दोनों को पकड़ा। ये कार्रवाई ब्यूरो के एएसपी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व की गई। दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए झालामंड सर्कल के पास स्थित ब्यूरो की ग्रामीण चौकी ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें- मल्टीप्लेक्स में 50 रुपए में बेची पानी की बोतल, अब ग्राहक को देने होंगे 25 हजार, 1 लाख का भी लगा जुर्माना
इससे पहले एसीबी ने जयपुर हैरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर के पति एवं दो दलालों को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने यह राशि पट्टा जारी करने की एवज में ली थी। गिरफ्तारी के बाद मेयर के घर की तलाशी में 41.55 लाख रुपए तथा दलाल के घर 8.95 लाख रुपए मिले। मेयर के घर कई फाइलें मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है। टीम की आवास और अन्य ठिकानों पर देर रात सर्च जारी थी।
यह भी पढ़ें- सालासर एक्सप्रेस से पकड़ा आर्मी का फर्जी कैप्टन, मिली ऐसी चीजें कि इंटेलिजेंस के भी उड़े होश
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि उसने निगम में पट्टे के लिए आवेदन कर रखा है। पट्टा जारी करने की एवज में मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर दलाल नारायण सिंह व अनिल दुबे के माध्यम से दो लाख रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहे हैं। इसके बाद कार्रवाई की गई। दलाल नारायण के घर की तलाशी में एसीबी ने 8.95 लाख रुपए बरामद किए।
Source: Jodhpur