समदड़ी से बालोतरा रेलवे लाइन पर इलेक्ट्रिकल लाइन का तार चुराने के प्रयास में एक युवक करंट की चपेट में आ गया। वह विद्युत पोल से नीचे गिरने से घायल हो गया और शनिवार को उसने जोधपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले ने मृतक के साथ रहने वाले दो जनों को पुलिस ने दस्तयाब किया है।
थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया कि शुक्रवार रात को अडियारी भाखरी के पास रहने वाले तीन युवक रेलवे की इलेक्ट्रिकल लाइन के तार चुराने के लिए पहुंचे। मुकेश भील विद्युत पोल पर चढ़ कर प्लास से तार काट रहा था कि इस दौरान उसका हाथ तार से स्पर्श होने के कारण करंट का तेज झटका लगा। करंट से मुकेश उछल कर पोल से नीचे जमीन पर गिर गया। नीचे खड़े उसके साथी भभूताराम उर्फ रमेश व महेंद्र मौके से भाग गए। घायल मुकेश के चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए समदड़ी अस्पताल लाए, जहां उसे बालोतरा रैफर किया गया। बालोतरा से उसे जोधपुर रैफर किया गया, जहां शनिवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा भी मौके पर पहुंचीं और घटना स्थल का निरीक्षण किया। रेलवे आरपीएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मामले में रेलवे आरपीएफ ने विद्युत तार चुराने का मामला पुलिस में दर्ज करवाया है।
मोबाइल से मिली कामयाबी
रात को सूचना मिलने पर थानाधिकारी महेश गोयल ने मय टीम छानबीन शुरू की। घटना स्थल पर युवक का मोबाइल, जूते व प्लास मिला। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक के साथी दोनों युवकों भभूताराम व महेंद्र को दस्तयाब किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Source: Barmer News