पचपदरा थाना क्षेत्र के खट्टू गांव से शनिवार को पानी की डिग्गी में डूबने से दो सगे मासूम भाइयों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के खट्टू गांव के एक खेत में खेलते-खेलते दो मासूम भाई पानी की डिग्गी तक पहुंच गए। वहां खेलते में पैर फिसलने से वो डिग्गी में गिर गए। डिग्गी के पानी में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पचपदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर बायतु अस्पताल में रखवाए।
दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई
पचपदरा थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में श्रवणकुमार (11) और कृष्णाकुमार (12 ) पिता जेठाराम जाट निवासी खट्टू थाना पचपदरा दोनों भाई खेल रहे थे। इसी दौरान एक भाई का पैर फिसल गया और डिग्गी में डूब गया और दूसरा बचाने के लिए गया, तो वह भी डूब गया। दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किए गए।
Source: Barmer News