Posted on

जोधपुर। राज्य सरकार ने जोधपुर को तीन जिलों में बांटने की मंजूरी दे दी। नवगठित फलोदी जिले में जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस के आठ थाने शामिल होंगे, लेकिन पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के क्षेत्राधिकार को लेकर असमंजस की स्थिति है। जोधपुर ग्रामीण जिले के रेवेन्यू क्षेत्र में पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के चार थानों का क्षेत्र भी शामिल किया गया है। अब आमजन में जिज्ञासा बनी हुई है कि इन क्षेत्रों को जोधपुर ग्रामीण पुलिस में शामिल किया जाएगा अथवा पुलिस कमिश्नरेट के अधीन ही रहेंगे।

यह भी पढ़ें-

लूनी, झंवर, कुड़ी भगतासनी व तिंवरी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

जोधपुर ग्रामीण को नया रेवेन्यू जिला बनाए जाने की घोषणा के साथ ही क्षेत्र भी तय किए गए हैं। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में नगर निगम का क्षेत्र शामिल किया गया है। लूनी, झंवर, कुड़ी भगतासनी व ङ्क्षतवरी को रेवेन्यू जिले जोधपुर ग्रामीण में शामिल किया गया है। पुलिस की दृष्टि से यह जोधपुर ग्रामीण में शामिल किए जाएंगे अथवा पुलिस कमिश्नरेट में ही रहेंगे, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

यह भी पढ़ें-

कलक्टर ग्रामीण का, लेकिन पुलिस कमिश्नरेट की

लूनी, झंवर, कुड़ी भगतासनी व तिंवरी क्षेत्र के कलक्टर जोधपुर ग्रामीण होंगे, लेकिन पुलिस की ²ष्टि से इनके जिले अभी तय नहीं हैं। सात अगस्त को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद स्पष्ट होगा कि यह क्षेत्र जोधपुर ग्रामीण में रहेंगे अथवा कमिश्नरेट का हिस्सा होंगे। वर्ष 2011 में जयपुर के साथ जोधपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा की गई थी, लेकिन कमिश्नर प्रणाली के लिए दस लाख की जनसंख्या जरूरी थी। जो जोधपुर में कम पड़ रही थी। तब ग्रामीण पुलिस के मथानिया, डांगियावास, झंवर व लूनी थाना क्षेत्रों को कमिश्नरेट में शामिल करके यह प्रणाली लागू करनी पड़ी थी।

नए जिले फलोदी में रहेंगे यह पुलिस स्टेशन

फलोदी, लोहावट, बाप, जाम्बा, चाखू, देचू, भोजासर, बड़ला, नोख

जोधपुर ग्रामीण पुलिस में निम्न थाने रहने की संभावना

आसोप, ओसियां, बिलाड़ा, भोपालगढ़, खेड़ापा, पीपाड़ शहर, चामूं, बालेसर, शेरगढ़, बोरूंदा, महिला थाना ग्रामीण मतोड़ा (स्पष्ट नहीं)

टाऊन हॉल में होगा वर्चुअली उद्घाटन

फलोदी जिला गठन के बाद जिला उद्घाटन समारोह नगर पालिका स्थित टाउन हॉल में किया जाएगा। लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने बताया कि सुबह ग्यारह बजे सीएम गहलोत सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद फलोदी सहित सभी 19 जिलों का उद्घाटन करेंगें। सूत्रों के अनुसार जोधपुर जिले और जोधपुर ग्रामीण जिले का उद्घाटन कलक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी पार्क में किया जाएगा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *