जोधपुर। राज्य में स्थापित 3200 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। अंग्रेजी माध्यम के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से साक्षात्कार के साथ-साथ लिखित परीक्षा भी आयोजित होगी। यह परीक्षा प्रधानाचार्य सहित सभी पदों के लिए आयोजित होगी। जिसका अंक बार 30 होगा, इसमें से 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है। इस परीक्षा की तिथि 10 अगस्त तय की गई है।
यह भी पढ़ें- गैंगरेप के 20 दिन बाद भी नहीं जागा यूनिवर्सिटी प्रशासन, आखिरकार छात्रनेता ही करा रहे टूटी दीवार की मरम्मत
लिखित परीक्षा के बाद होगा साक्षात्कार
लिखित परीक्षा 40 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा में 1 घंटे में 60 प्रश्नों को हल करना होगा। इसमें 30 अंकों में से 40 प्रतिशत के हिसाब से न्यूनतम 12 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जिसमें गलत उत्तर का एक चौथाई अंक काटा जाएगा। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा दक्षता और विभागीय योजनाओं के संबंध में प्रश्न पूछे जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Good News: एयरपोर्ट स्टाइल में बनेगा रेलवे स्टेशन, 16 एस्केलेटर्स व 32 लिफ्ट होंगी
45000 शिक्षकों ने किया आवेदन
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लगने के लिए शिक्षा विभाग में ही कार्यरत शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। प्रधानाचार्य से लेकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों तक लगभग 45 हजार शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, इनका चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से होगा। ऑनलाइन आवेदन करने वाले शिक्षकों की परीक्षा पदस्थापन स्थान से संबंधित जिले में ही होगी। परीक्षा केंद्र से संबंधित सूचना अलग से जारी की जाएगी।
कैडर बनाकर करें भर्ती
संगठन की सरकार से मांग है कि इन विद्यालयों के लिए अंग्रेजी माध्यम कैडर की अलग से भर्ती की जाए। जिससे सरकार की मंशा के अनुसार इन विद्यालयों का सफल संचालन किया जा सके।
– सुभाष विश्नोई, सदस्य, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय
Source: Jodhpur