अमृत भारत योजना के तहत बाड़मेर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल बाड़मेर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया। रेलवे स्टेशन बाड़मेर परिसर में समारोह आयोजित हुआ।
बाड़मेर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम मेें सांसद व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। अब रेलवे, रोड और एयर सुविधाओं में देश आगे बढ़ रहा है। आज पूरी दुनिया की दृष्टि भारत पर है। वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ी है। भारत को लेकर दुनिया का रवैया बदला है। अब ट्रेन से लेकर स्टेशन तक एक बेहतर अनुभव देने का प्रयास है। हर अमृत स्टेशन, शहर की आधुनिक आंकाक्षाओं और प्राचीन विरासत का प्रतीक बनेगा। इसी कड़ी में आज बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा को बहुत बड़ी सौगात मिली है। इससे आने वाले समय रेलों का विस्तार होने के साथ-साथ समय पर रेल आएगी। रेलवे का पुनर्विकास होने के साथ यहां पर यार्ड भी बनेगा। इससे ज्यादा से ज्यादा नई ट्रेन आएंगी। बॉर्डर के लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिले इसके लिए मैं हमेशा से प्रयासरत हूं।
रेल इतिहास में नया अध्याय
भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा ने कहा कि भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है। केंद्र सरकार की योजनाओं से आज राजस्थान में आमजन को फायदा मिल रहा है और भारत अमृत योजना के तहत राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प होने जा रहे है जो हमारे लिए गौरवपूर्ण बात है।
स्टेशन पर निर्माण कार्य शुरू
मण्डल रेल प्रबंधक मनोज जैन के अनुसार बाड़मेर रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने के लिए 16.81 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके तहत पुराने टिकट बुकिंग हॉल को तोड़ कर नए हॉल का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा वीआईपी लॉंज, पार्किंग, लिफ्ट, स्वचालित सीढिय़ां भी लगाई जाएगी। रेलवे ने अलग-अलग कंस्ट्रक्शन के काम शुरू करवा दिए। प्लेटफॉर्म भी बढ़ाने के साथ जोधपुर में ठहराव की कमी से जूझ रही ट्रेनों को भी बाड़मेर तक बढ़ाए जाने की योजना है।
रेलवे स्टेशन के लिए 600 वर्ग मीटर में नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान बिल्डिंग को तोड़ कर नया बनाने के साथ ही आगे तक बढ़ाएंगे। वर्तमान में प्लेटफॉर्म पर कोई लिफ्ट नहीं है। अब दो लिफ्ट भी लगाई जाएगी।
Source: Barmer News