Posted on

जोधपुर। मण्डोर रोड स्थित सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में स्वाधीनता दिवस से एक दिन पहले जवानों ने विशेष मुद्रा में इकठ्ठा होकर भारत शब्द को ग्राउण्ड पर उकेरा। इस दौरान सभी जवान अपने हाथों में तिरंगा ध्वज लहराए भारत माता के जयकारे लगा रहे थे। जवानों का जोश देखते ही बन रहा था।

यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: आज से 6 दिनों तक यहां होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का नया अलर्ट, माउंट आबू बना जन्नत
वहीं आपको बता दें कि स्वाधीनता दिवस के मौके पर पाकिस्तान का मुंह मीठा करवाया जाएगा। जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पाकिस्तान रेंजर्स के साथ मिठाई का आदान-प्रदान करेंगे। राजस्थान में श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में बीएसएफ की विभिन्न चौकियों पर पाक रेंजर्स को मिठाई दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- पिता का सपना पूरा करने के लिए बेटे ने खर्च किए 15 लाख, बना दी 58 फीट लंबी तोप, इतना है वजन

भारत और पाकिस्तान दोनों देश एक दूसरे के राष्ट्रीय पर्व और प्रमुख त्योहारों पर एक दूसरे को मिठाई भेजते हैं ताकि आपसी सौहार्द कायम रहे। भारत की ओर से होली, दिवाली, ईद पर पाक को मिठाई भेजी जाती है। पाकिस्तान भी अपने स्वाधीनता दिवस, मीठी ईद और ईद-उल-अजहा पर भारतीय जवानों को मिठाई खिलाता है। लगातार तीसरे साल स्वाधीनता दिवस पर दोनों देश एक दूसरे के साथ मिठाई का आदान प्रदान करेंगे। इससे पहले जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद 2 साल तक यह प्रक्रिया बंद थी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *