जोधपुर। कबाड़ के जुगाड़ से कुछ स्पेशल बनाने की सोच से मोहम्मद रफीक कारवां ने स्क्रैप से 58 फीट लम्बी तोप बना डाली। रफीक ने बताया कि इसकी लागत करीब 15 लाख रुपए आई और इसे बनाने में तीन महीने का समय लगा। उन्होंने बताया कि उनका पुश्तैनी लोहा स्क्रैप का व्यवसाय है। उनके पिता का सपना था कि कबाड़ के जुगाड़ से कुछ स्पेशल बनाया जाए।
उनके सपने को पूरा करने के लिए रफीक ने अपने पुत्र फिरोज खान व भाई आमीन खान के साथ मिलकर 58 फीट लम्बी तोप की डिजाइन बनाई। तोप को बनाने में आयरन स्क्रैप मेटेरियल, पुराने ड्रम, पाइप, एंगल, पुराने वाहनों के पुर्जे, चैन, बियरिंग, मोटर पार्ट्स का उपयोग किया गया है। इस तोप के व्हील (चक्का) की ऊंचाई 12 फीट, लंबाई 58 फीट और चौड़ाई साढ़े 15 फीट है।
यह भी पढ़ें- अगर 10 दिनों में नहीं हुई बारिश तो किसानों को लगेगा बड़ा झटका, बर्बाद हो जाएंगी ये फसलें
वहीं तोप का वजन लगभग 4250 किलो है। ये तोप फोल्डेबल है और इसे खोलकर अलग-अलग हिस्सों में बांटा जा सकता है। तोप को बनाने में आमीन, फिरोज खान, असलम शाह, शहजाद अली, मोहम्मद इकबाल, अनवर, कमलेश, सिकंदर शाह, अनीस का सहयोग रहा।
Source: Jodhpur