Posted on

Independence Day in Jodhpur : जोधपुर जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में हुआ, जहां मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने ध्वजारोहण किया तथा परेड निरीक्षण के बाद मार्चपास्ट की सलामी ली। परेड में फर्स्ट आर ए सी, राजस्थान पुलिस कमिश्नरेट, महिला पुलिस, होमगार्ड पुरुष, होमगार्ड महिला, सिक्स राज एनसीसी आर्म्ड, स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक एवं मनोहारी कार्यक्रमों ने मन मोह लिया। महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर जयनारायण मीना ने किया। स्कूली विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, लेजियम, डंबल्स का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए 86 जनों तथा 6 विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने दी सभी को हार्दिक बधाई

मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने सभी उपस्थितजनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान हो गए हमारे महान वीरों, वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों का स्मरण करते हुए उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा आजादी के इतने वर्षों बाद भारतवर्ष विश्व भर में लोकतांत्रिक प्रतिष्ठा के साथ आज तरक्की के साथ आगे बढ़ रहा है, यह उनके पुण्य प्रताप और समर्पण का ही परिणाम है।

सभी को राष्ट्रीय भावना के साथ आना होगा आगे – संभागीय आयुक्त

संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने कहा आज का दिन हमें स्वतंत्रता और संवैधानिक व्यवस्थाओं को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए विभिन्न चुनौतियों से आजाद होने के लिए नागरिक दायित्वों को अच्छी तरह निभाने की याद दिलाता है। गरीबी, बेरोजगारी, नफरत जैसी स्थितियों को समाप्त करने के लिए आज हम सभी को राष्ट्रीय भावना के साथ आगे आना होगा।

जन कल्याण के लिए सामूहिक प्रयासों में जुटें

संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने आह्वान किया कि सौहार्द, सद्भाव, शांति और पारस्परिक आत्मीय भावों के साथ विकास को आत्मसात करने के साथ ही जरूरतमंदों के कल्याण की दिशा में अपने कर्तव्यों का बोध करने और कराने मिलजुलकर सभी आगे आएं। उन्होंने मारवाड़ के महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों,विकास पुरुषों का स्मरण करते हुए कहा अनगिनत स्वातंत्र्य योद्धाओं ने सर्वस्व समर्पण करते हुए आजादी के इतिहास में जो भागीदारी निभायी, उसे सदियों तक याद रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें – Independence Day 2023 : राजस्थान में 15 अगस्त पर जिला मुख्यालयों पर कौन सा मंत्री करेगा ध्वजारोहण, लिस्ट जारी, पढ़ें नाम

नई पहचान की ओर है राजस्थान

संभागीय आयुक्त ने कहा, राजस्थान की सरकार प्रदेशवासियों के उत्थान, विकास और मॉडल स्टेट के रूप में प्रदेश को नई पहचान दिलाने की दिशा में जो अथक प्रयास कर रही है, उसने समूचे देश में तेजी से प्रगतिकारी राज्य के रूप में प्रतिष्ठा पायी है। आमजन के कल्याण से लेकर हर क्षेत्र और हर वर्ग के विकास और सुशासन की दृष्टि से जो उपलब्धियां हासिल की जा रही हैं वे अपने आप में कीर्तिमान स्थापित करती जा रही हैं। मेहरा ने कहा, समस्याओं और अभावों से जूझ रहे लोगों को राहत देने के साथ ही बच्चों से लेकर बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं तक के लिए आत्मनिर्भरता और विकास की ढेरों योजनाओं और कार्यक्रमों का सूत्रपात प्रदेश में सुनहरी तरक्की का मंजर दिखा रहा है।

चौतरफा विकास का पर्याय जोधपुर

संभागीय आयुक्त ने कहा पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा आदि तमाम बुनियादी सुख-सुविधाओं और विस्तार की दिशा में आज अपना राजस्थान अग्रणी प्रदेश की पहचान कायम कर चुका है। इसके साथ ही जोधपुर क्षेत्र में चौतरफा विकास की दृष्टि से जो कुछ ऐतिहासिक काम हुए हैं, उन्हें हम सभी जानते हैं। उन्होंने जोधपुर जिलेवासियों से कहा इन सभी प्रयासों को आशातीत सफलता प्रदान करते हुए प्रदेश एवं देश को तरक्की के शिखरों की ओर ले जाने में सरकार के प्रयासों के साथ ही आप सभी आत्मीय भागीदारी व सक्रिय सहयोग प्रदान करें और श्रेष्ठ नागरिक के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

समारोह में इन सभी ने लिया हिस्सा

समारोह में महापौर श्रीमती कुन्ती देवड़ा परिहार, सांसद राज्य सभा राजेन्द्र गहलोत, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमती मनीषा पंवार एवं श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी अध्यक्ष श्रीमती बिनाका जैश मालू, नरेश जोशी, सलीम खान, आईजी रेंज जयनारायण शेर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, विशेषाधिकारी हरजीलाल अटल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़, निगम आयुक्त देवेन्द्र कुमार, अतुल प्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस डॉ. अंशु प्रिया, पुलिस उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह यादव एवं डॉ. अमृता दूहन, पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर-प्रथम जयनारायण मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर- द्वितीय संजय कुमार सहित गणमान्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में है फौजियों का एक गांव, इस गांव की बेटी भी उड़ा रही है सेना का लड़ाकू विमान, जानें नाम

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *