फलोदी। जिले के पहले जिला स्तरीय कार्यक्रम के रूप में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से समारोहपूर्वक मनाया गया। परमवीर मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड निरीक्षण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। स्वतंत्रता सेनानियों तथा उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से 35 जनों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा मानूसन, बस थोड़ी ही देर में यहां होने वाली है झमाझम बारिश
मंत्री शाले मोहम्मद ने इस अवसर पर नागरिकों को सम्बोधित करते हुए 77 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क सहित हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर कीर्तिमान स्थापित किए हैं। हाल ही में एक साथ 17 नए जिलों और 03 संभागों का गठन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि आज हम अपने जिले फलोदी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: आज से 6 दिनों तक यहां होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का नया अलर्ट, माउंट आबू बना जन्नत
अपने संबोधन में मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि फलोदी शहर में देश का प्रसिद्ध लटियाल माता का मंदिर, कल्याण राव का मंदिर, शान्तिनाथ जी का मंदिर महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल स्थित हैं। जिले के जाम्बा ग्राम में गुरु जंभेश्वर का प्रसिद्ध मंदिर एवं कोलू पाबूजी ग्राम में लोक देवता पाबूजी महाराज का विख्यात मंदिर और पैनोरमा स्थित है। इसी प्रकार जिले के बैंगटी ग्राम में लोक देवता हडबूजी का मंदिर एवं सुवाप ग्राम में करणी माता का प्रसिद्ध मंदिर स्थित हैं। ग्राम खीचन में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में साईबेरियन क्रेन शीतकालीन प्रवास पर आती हैं, जिसके कारण खीचन ग्राम संपूर्ण भारत वर्ष एवं विदेशी पर्यटकों का पसंदीदा स्थल बन गया है। नवसृजित फलौदी जिले में कुल 03 विधानसभा क्षेत्र फलौदी व लोहावट पोकरण शामिल हैं। नवसृजित जिले में प्रशासनिक रूप से कुल 06 उपखंड कुल 08 पूर्ण तहसील, 04 उपतहसील, 07 पंचायत समिति एवं 6 उपखंड फलौदी, लोहावट, आऊ, देचू, बाप और बापिणी शामिल है। पहले जोधपुर मुख्यालय से फलोदी शहर की दूरी 143 किलोमीटर थी, जिससे आम आदमी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उसके समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने फलोदी को ही जिला मुख्यालय बना दिया।
उन्होंने कहा की अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से समाज के वंचित, असहाय सहित सभी जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए कई तरह की योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। प्रदेश के बुजुर्गों, विधवा महिलाओं, दिव्यांगों आदि का ख्याल रखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। वहीं, कोई भी भूखा नहीं सोए के संकल्प के साथ प्रदेशभर में इंदिरा रसोइयों में जरूरतमंदों को पौष्टिक व गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट इसी दिशा में एक और प्रयास है। दूसरी ओर, जरूरतमंद बच्चों के सिर पर हाथ रखते हुए राज्य सरकार पालनहार योजना के माध्यम से अनाथ एवं अन्य पात्र बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। सामाजिक सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए हर पात्र व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं के जरिए लाभ पहुंचाया है।विद्यार्थियों को संचल देते हुए राज्य सरकार ने अनुप्रति कोचिंग योजना में लाभान्वित किए जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या को दोगुना कर दिया है। हर पात्र व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की मंशानुरूप राज्यभर में महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया गया। जनकल्याण के इस लक्ष्य की दिशा में राज्यभर में प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के माध्यम से समस्याओं का निराकरण कर आमजन को योजनाओं से लाभान्वित किया गया हैं।
Source: Jodhpur