Posted on

जोधपुर/भोपालगढ़/पत्रिका न्यूज नेटवर्क। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की पालना में आयोजित किए जा रहे ग्रामीण ओलंपिक के दूसरे चरण के तहत भोपालगढ़ पंचायत समिति मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के रजलानी ग्राम पंचायत से आई रस्साकस्सी टीम की महिला खिलाड़ियों ने मैच रेफरियों पर जान-बूझकर मैच हराने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान का अनोखा मंदिर, जहां नदी से प्रकट हुआ शिवलिंग, इस सावन आप भी करें दर्शन

महिला खिलाड़ियों ने नियमों के विपरित एक ही दिन में बिना आराम किए चार-चार मैच करवाने एवं उन्हें जानबूझकर हराने का आरोप लगाते हुए तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है। क्षेत्र के परसराम मदेरणा स्टेडियम में चल रही खेल प्रतियोगिताओं में शुक्रवार को हुई रस्साकस्सी प्रतियोगिता को लेकर रजलानी ग्राम पंचायत से आई महिला टीम की खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि उनकी टीम के लगातार मैच जीतते रहने पर एक ही दिन में चार मैच करवाए और बीच में खिलाड़ियों को विश्राम करने का मौका भी नहीं दिया गया।

इस संबंध में उन्होंने मैच के रेफरियों को भी शिकायत की और एक दिन में नियमानुसार दो से अधिक मैच नहीं करवाने का आग्रह भी किया। लेकिन उन्होंने खिलाड़ियों की बात अनसुनी करते हुए एक दिन में लगातार चार मैच करवाए। जिसके चलते टीम सेमीफाइनल में मुकाबला हार गई। जिसको लेकर इन खिलाड़ियों ने मैदान में ही खासी नाराजगी जताई और उनकी सुनवाई नहीं होने पर तहसीलदार रामेश्वरलाल छाबा को ज्ञापन सौंपकर उनका सेमीफाइनल मैच फिर से करवाने की मांग रखी। जिस पर तहसीलदार छाबा ने नायब तहसीलदार भीरमराम, रीडर कमलेश एवं एसीबीईओ अलपुराम टाक को मामले की जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : महिलाएं आज मां पार्वती की पूजा कर मना रही है तीज का त्योहार, जानिए पहले से अब तक क्या आया बदलाव?

हमारे साथ अन्याय: एक दिन में दो ही मैच करवाने के प्रावधान के बावजूद हमारी टीम के चार मैच करवाए गए और बीच में आराम करने का मौका भी नहीं दिया गया। मैच के दौरान कई छात्राएं तो थकान के कारण बेहोश होने की स्थिति में आ गई थी। इसके बावजूद मैच करवाकर हमारे साथ अन्याय किया गया।- बसंती व सरिता, खिलाड़ी, रजलानी

जांच करवा रहे हैं: रजलानी गांव की महिला वर्ग की रस्साकस्सी टीम ने अपने मैचों को लेकर शिकायत दी है। जिसकी जांच करवाई जा रही है और जांच रिपोर्ट आने पर आगे नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।- अलपुराम टाक, एसीबीईओ, भोपालगढ़

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *