Posted on

जोधपुर। राज्य राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल और राउंड टेबल इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव, हरित क्रांति तथा मेरी माटी-मेरा अभियान के तहत शहर को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से करीब 19 हजार से अधिक पौधे लगाए गए। अधिकतर पौधारोपण स्कूली संस्थाओं में किया गया, जहां बच्चों को पौधारोपण के महत्व और संरक्षण को समझाते हुए पौधों की सार संभाल की शपथ भी दिलाई गई।

यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: आज से 4 दिनों तक इतने जिलों में होगी बारिश, गरजेंगे बादल, गिरेगी बिजली

यहां लगाए इतने पौधे
राउंड टेबल के राहुल शारदा व जयंत धूत ने बताया कि अभियान के तहत 2 कार्प आर्मी में 251, सीआरपीएफ मंडलनाथ में 1000, खेमे का कुआं नंदनवन में 130, अरिहंत अयाती पाल रोड में 70, सुमेधा उद्योग में 1018, सुरपुरा मंडोर में 1125, अर्गोनिक फूड में 2384, राजमाता कृष्णा कुमारी गल्र्स स्कूल में 2000, बिरला पब्लिक स्कूल में 3000, सेंट्रल एकेडमी की विभिन्न शाखाओं में 5000, उम्मेद हेरिटेज में 250, केएस एंटरप्राइजेज में 38, खाटू माणकलाल में 940, जैन एंक्लेव में 500, विजय श्री कूलर्स लूणावास में 425 पौधों का रोपण किया गया। अभियान में भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने विशेष योगदान देते हुए करीब 1000 से अधिक पौधे लगाने में सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: लौट कर आ ही गया मानसून, 19 जिलों में काले बादल कराएंगे झमाझम बारिश, नया अलर्ट जारी

वहीं दूसरी तरफ लायन्स क्लब जोधपुर सेंट्रल, श्री अग्रसेन संस्थान व अग्रसेन रक्त सेवा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार सुबह 9 से 2 बजे तक श्री अग्रसेन संस्थान प्रथम पुलिया में विशाल रक्तदान शिविर, नेत्र, हड्डियों व हृदय रोग की जांच के लिए शिविर लगेगा। शिविर में हड्डियों में कैल्शियम की नि:शुल्क जांच की जाएगी। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. देवेश जौहरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज जिंदल व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित राठी सेवाएं देंगे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *