Posted on

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से प्रदेश को अच्छी बरसात की उम्मीद बंध चुकी है, हालांकि मानसूनी मेघ कुछ ही जिलों पर मेहरबान हैं। बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर अतिभारी बारिश और अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इस बीच मौसम विभाग ने 21 से 26 अगस्त तक का पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 21 अगस्त को 22 जिलों में बारिश होगी। जिसमें बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा और उदयपुर में भारी बारिश होगी। वहीं अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली और टोंक जिले में हल्की बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Weather Update : साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने बदला मौसम का मिजाज, आज इन जिलों में है भारी बारिश का अलर्ट

22 अगस्त को 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें दौसा, धौलपुर और करौली में अतिभारी बारिश की संभावना है। वहीं अलवर, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झालवाड़, कोटा और सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश होगी। अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक और उदयपुर में भी हल्की बारिश होगी।

23 अगस्त को बूंदी, धौलपुर, करौली जिले में भारी बारिश की संभावना है। वहीं अलवर,बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालवाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर और टोंक में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें : IMD Rain Alert: अगले 3 घंटों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया नया अलर्ट, यहां होगी झमाझम बारिश

24 अगस्त को कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।

25 अगस्त को कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।

26 अगस्त को कोटा और उदयपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *