Posted on

जोधपुर. Putrada Ekadashi 2023: सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को श्रावण पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इसे पवित्रा एकादशी भी कहते हैं। साल में दो बार पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाता है। पहला व्रत पौष माह और दूसरा व्रत सावन के महीने में रखा जाता है। सनातन धर्म में कुल मिलाकर पूरे साल में 24 एकादशी पड़ती है और सभी एकादशी का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रावण मास में पुत्रदा एकदाशी के दिन व्रत रखने से संतान प्राप्ति के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: भद्रा काल में राखी बांधनी अशुभ फलदायी, यहां देखें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

पं अनीष व्यास ने बताया कि धर्म ग्रंथों के अनुसार पुत्र की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को विधिपूर्वक श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी का व्रत करना चाहिए। इस व्रत के प्रभाव से संतान सहित समस्त भौतिक सुख और स्वर्ग की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़ें : Padmini Ekadashi 2023: ब्रह्म-इंद्र योग का संयोग, व्रत का दोगुना मिलेगा फल

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *