जोधपुर।
पाली जिले में फालना से लिफ्ट लेकर कार में सवार होने वाले दो युवकों ने बनाड़ थानान्तर्गत नांदड़ा कला में चालक व रिश्तेदार को पिस्तौल दिखाकर डराया व धमकाया और कार, 12 हजार रुपए व दोनों के मोबाइल लूट लिए। लुटेरों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है।
पुलिस के अनुसार फालना क्षेत्र में खुडाला गांव निवासी रमेश पुत्र फूलाराम सरगरा, पत्नी का भाई हरीश व साले का पुत्र किसी कार्य से कार में जोधपुर के लिए रवाना हुए। फालना में दो युवकों ने कार रुकवाई। बड़े पिता का निधन होने की वजह से उन्होंने जोधपुर में बनाड़ तक छोड़ने के लिए दो हजार रुपए देना तय किया। सभी कार में जोधपुर के लिए रवाना हो गए। न्यू हाईकोर्ट के सामने बाइपास से होकर कार बनाड़ में नांदड़ा कला में चौराहे पर पहुंची तो युवकों कार रुकवाई और रिश्ते में भाई को बाइक लेकर आने पर किराए के दो हजार रुपए देने का भरोसा दिलाया। इस पर रमेश व पत्नी का भाई लघुशंका करने लगे। साले का पुत्र कार में सो रहा था।
इतने में एक युवक ने पेंट की जेब से पिस्तौल निकाली और चालक की तरफ तान दी। वह जान से मारने की धमकियां देने लगा। उसने कार से बालक को बाहर लाने को कहा। तब पत्नी का भाई ने अपने बेटे को बाहर निकाला। फिर दोनों ने उनके दोनों मोबाइल ले लिए। साथ ही कार में सवार होकर कार लेकर भाग गए। दोनों किसी तरह पास ही होटल तक पहुंचे, जहां से उन्होंने मदद मांगी और पुलिस के पास पहुंचे।
लूट का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिलेभर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन कार व लुटेरों का पता नहीं लग पाया। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर लुटेरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Source: Jodhpur