Posted on

बाड़मेर। बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी सीट 1957 से अब तक एक बार अपवाद छोड़ दिया जाए तो एक जाति को जीत दर्ज करवा रही है। मौजूदा विधायक हेमाराम चौधरी यहां से चार बार और गंगाराम चौधरी चार बार लगातार जीतने का रिकार्ड बना चुके हैं। 2008, 2013 और 2018 की तरह इस बार भी मौजूदा विधायक हेमाराम चौधरी चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे है तो सामने हेमाराम को हराकर एक बार भाजपा का खाता खुलवाने वाले लादूराम विश्नोई के बेटे केके विश्नोई की भाजपा से प्रबल दावेदारी है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Election: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसको देगी टिकट, CM गहलोत ने कर दिया बड़ा ऐलान

गुड़ामालानी सीट को कांग्रेस का गढ़ 1957 से माना जाता है। यहां बाहुल्य वोट जाट जाति के है और इसके बाद विश्नोई। अनुसूचित जाति-जनजाति तीसरे नंबर पर बहुसंख्य वोटों में है। कांग्रेस के लिए जाट के साथ अन्य का समीकरण बैठने से इस सीट पर लगातार जीत दर्ज होती गई। यहां तक कि 1993 में जोधपुर से आए परसराम मदेरणा यहां से जीतकर विधायक बने तो इससे पहले 1990 में जनता दल की मदनकौर को भी गुड़ामालानी ने जिताया।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Elections: कांग्रेस में इन नेताओं के टिकट कटना तय, जानिए क्या है नया फॉर्मूला

हेमाराम का ना-नुकर
कांग्रेस के हेमाराम चौधरी मौजूदा विधायक है लेकिन वे लगातार कह रहे है कि अब वे चुनाव लड़ना नहीं चाहते किसी और को मौका दिया जाए। हालांकि हेमाराम ऐसा पहली बार नहीं कह रहे है, पूर्व के चुनावों में भी उन्होंने यह बात कही है। बाद में किसी दबाव का जिक्र कर मैदान में उतरे थे। बता दें कि इस सीट को पहली बार मदन कौर ने जनता दल से चुनाव लड़कर 1990 में कांग्रेस के खाते से बाहर लाया, लेकिन बाद में फिर लगातार चार चुनावों में कांग्रेस ही जीती। 2013 में भाजपा के लादूराम विश्नोई यहां से जीते, उन्होंने हेमाराम चौधरी को हराया। 2018 में पुन: हेमाराम यहां से जीत गए।

– रामदान चौधरी पहले विधायक रहे गुड़ामालानी से

– रामदान चौधरी के बेटे गंगाराम चौधरी लगातार चार बार जीते

– 1980 में गंगाराम चौधरी को हराकर हेमाराम ने जमाया गुड़ामालानी में वर्चस्व

– 1990 में गुड़ामालानी ने महिला विधायक मदनकौर को चुना, जनता दल से

– 1993 में जोधपुर जिले के परसराम मदेरणा को कांग्रेस से जीताकर भेजा

– 06 बार गुड़ामालानी से जीते है हेमाराम चौधरी

यह अब तक रहे विधायक

– 1957- रामदान चौधरी-कांग्रेस

– 1962-गंगाराम चौधरी- कांग्रेस

– 1967- गंगाराम चौधरी-कांग्रेस

– 1972- गंगाराम चौधरी-कांग्रेस

– 1977- गंगाराम चौधरी-कांग्रेस

– 1980- हेमाराम चौधरी-कांग्रेस

– 1985- हेमाराम चौधरी-कांग्रेस

– 1990- मदनकौर- जनता दल

– 1993- परसराम मदेरणा- कांग्रेस

– 1998- हेमाराम चौधरी-कांग्रेस

-2003- हेमाराम चौधरी-कांग्रेस

– 2008- हेमाराम चौधरी-कांग्रेस

– 2013- लादूराम विश्नोई- भाजपा

– 2018- हेमाराम चौधरी- कांग्रेस

यह रोचक तथ्य

– कर्नल सोनाराम चौधरी कह चुके-मुझे गुुड़ामालानी से लड़ना है

– हेमाराम चौधरी- बायतु से चुनाव लड़ने की इच्छा कई बार रखी थी

– भाजपा में केके विश्नोई-लगातार कर रहे हैं मेहनत

– रालोपा- गुुड़ामालानी में बिगड़ा करने का नहीं रखती है मूड

– बायतु-गुुड़ामालानी तय करते हैं एक साथ राजनीति

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *