जोधपुर। जिला गठन के बाद एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत का फलोदी दौरा तय हुआ है। वे रविवार को यहां जिला स्तरीय शहरी व ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिता का अवलोकन करेंगे। साथ ही युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें- IMD Monsoon Update: लौट कर आ रहा मानसून, इस दिन से शुरु होगी झमाझम बारिश, नया अलर्ट जारी
गौरतलब है कि जिला गठन के बाद सीएम अशोक गहलोत के दो बार कार्यक्मर बने हैं, लेकिन दोनों बार कार्यक्रम निरस्त हो चुके है। अब सीएम गहलोत का रविवार को फलोदी प्रवास का कार्यक्रम बना है। वे रविवार को फलोदी में आयोजित जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक का निरीक्षण करेंगे। सीएम गहलोत सुबह दस बजे जयपुर से प्रस्थान कर साढे ग्यारह बजे हेलीकॉप्टर से फलोदी पहुंचेगे। यहां वे मेजर शैतानसिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय ओलम्पिक का अवलोकन करने के बाद दोपहर डेढ बजे फलोदी से जोधपुर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे। दोपहर करीब 2 बजे मुख्यमंत्री जोधपुर पहुंचेंगे। वे यहां उम्मेद स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल जिला स्तरीय प्रतियोगिता का अवलोकन करेंगे। उसके बाद शाम सात बजे हाइकोर्ट रोड स्थित जयनारायण व्यास स्मृति भवन टाउन हॉल का लोकार्पण करेंगे। संभवतया मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम जोधपुर में ही करेंगे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Election: तो क्या अशोक गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे गजेंद्र सिंह शेखावत, किया बड़ा ऐलान
वहीं दूसरी तरफ राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 के जिला स्तरीय खेलों का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को उम्मेद स्टेडियम में लूणी विधायक महेंद्र बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। जोधपुर ग्रामीण जिले की कुल 211 टीमों में पुरुष वर्ग की 101 टीमों के 1096 खिलाड़ी, महिला वर्ग की 110 टीमों के 1203 खिलाड़ियों सहित कुल 2299 खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस अवसर पर बिश्नोई ने कहा कि राजीव गांधी ओलंपिक खेलों के माध्यम से मुख्यमंत्री की मंशा है कि राजस्थान के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।
Source: Jodhpur