फलोदी। जिला गठन के बाद सीएम अशोक गहलोत रविवार को फलोदी में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम गहलोत की जनसभा को सुनने के लिए सात हजार कुर्सियां लगाई गई है। स्थानीय मेजर शैतानसिंह स्टेडियम में आयोजित समारोह में करीब दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सीएम की आवागभगत में कोई कमी ना रहे, इसके लिए जिला प्रशासन, जिला पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था करने के साथ ही ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चौबंद किया है। वीआईपी जनप्रतिनिधियों के बैठने के लिए सोफे लगाए गए है। सीएम अशोक गहलोत के फलोदी में प्रवास के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में टिकिट का दावा करने वाले दावेदार भीड़ जुटाने में जुटे रहे।
यह भी पढ़ें- परिवर्तन यात्रा का आगाज कल: भाजपा ने झोंकी ताकत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे शुभारंभ
लोहावट विधायक ने लिया जायजा
सीएम गहलोत की जनसभा के लिए तैयारियों का जायजा लेने शनिवार शाम को लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई फलोदी पहुंचे और उन्होंने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा में की गई बैठक व्यवस्था, मंच व सुरक्षा व्यवस्था सम्बंधी जानकारी ली। एसडीएम डॉ. अर्चना व्यास, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सुथार, अतिरिक्त विकास अधिकारी पन्नालाल माली ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। पालिकाध्यक्ष पन्नालाल व्यास ने भी जनसभा स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: आखिरकार इस दिन लौटेगा मानसून, यहां होगी झमाझम बारिश, बड़ा अपडेट हुआ जारी
यह रहेगी यातायात व्यवस्था
सीएम की यात्रा के दौरान पुलिस ने वाहनों की पार्किंग व यातायात व्यवस्था का स्थान तय कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि सीएम गहलोत की फलोदी यात्रा के दौरान कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुबह सात से कार्यक्रम की समाप्ति तक निर्धारित की गई है। जिसमें फलोदी, बाप व नागौर रोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पीएचईडी कार्यालय, एफसीआई. गोदाम व फल-सब्जी मण्डी में की गई है। उक्त वाहनों का प्रवेश नागौर चौराहा ब्रिज के नीचे से, पालीवाल पेट्रोल पम्प होकर, अम्बेडकर सर्किल से रेलवे अण्डर पास से होकर पार्किंग स्थल तक पहुंचेंगे। इसी तरह पोकरण, खारा, देचू की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कृषि उपज मण्डी फलोदी, लोहावट, जोधपुर रोड की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था राजकीय महाविद्यालय, जोधपुर रोड पर की गई है।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रविवार को फलोदी दौरे के दौरान प्रशासनिक व पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए शनिवार शाम को संभागीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक जयनारायण शेर भी फलोदी पहुंचे और उन्होंने जनसभा स्थल परमवीर मैजर शैतानसिंह स्टेडियम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं व सुरक्षा सम्बंधी व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री दौरे से पूर्व संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक जय नारायण शेर, जिला कलक्टर जसमीतसिंह संधू, पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल ने स्टेडियम का निरीक्षण लिया। जहां उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम की खेलकूद गतिविधियों, मंच, पार्किंग स्थल, प्रवेश व निकासी द्वार सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Source: Jodhpur