लोर्डिया। स्टेशन रोड स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में लॉकर रूम की दीवार में बड़ा छेद करके अंदर घुसे। गनीमत रही कि चोरो से लॉकर नही टूटा जिसे बैंक का सारा कैश सुरक्षित रहा। फलोदी पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी गई है। शाखा प्रंबधक सौरभ गौतम ने पुलिस थाना फलोदी में शिकायत दर्ज कर बताया कि सोमवार को शाम को बैंक बन्द करके चले गए थे, मंगलवार को सुबह बैंक खोला जब मालूम हुआ कि अज्ञात चोर बाहरी भाग से बड़ा छेद करके लॉकर रूम में घुसे। चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर के साथ भी छेड़छाड़ की है। बैंक का मैकेनिक आने के बाद ही फुटेज का मालूम पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- IMD Monsoon Alert: झूम कर लौटा मानसून, आज 18 जिलों में होगी झमाझम बारिश, बड़ा अलर्ट जारी
पहले भी कई बार टूट चुके है ताले
पहले भी करीब तीन चार बार बैंक के ताले टूट चुके है। एक बार एलसीडी लेकर जा चुके है। पहले भी बैंक के लॉकर को तोड़ने का प्रयास में असफल रहे। एक बार तो चेहरे पर रुमाल बाँध कर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर अभी तक पुलिस नही पकड़ पाई है।
यह भी पढ़ें- उलझन हुई दूर, स्मार्त आज व वैष्णव कल मनाएंगे कृष्ण जन्मोत्सव, जानिए शुभ मुहूर्त
वहीं फलोदी जिले के एक पुलिस थाना में दर्ज बलात्कार प्रकरण के आरोपी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि नाबालिग के साथ में गत 22 जुलाई को बलात्कार करने के आरोपी विकास पुत्र बंशीलाल विश्नोई को घटना के डेढ माह बाद पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है।
Source: Jodhpur