ट्रेन में महिला का हैण्डबैग चोरी का आरोपी गिरफ्तार
– दो साल बाद जीआरपी की कार्रवाई
जोधपुर।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने जम्मू-तवी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से महिला का हैण्ड बैग चोरी करने के मामले में दो साल बाद एक युवक को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि अहमदाबाद निवासी दिलीप राव 24 अक्टूबर 2021 को जम्मू-तवी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रहे थे। तब किसी ने लेडिज हैण्ड बैग चुरा लिया था। जिसमें कीमती मोबाइल, रुपए व दस्तावेज थे। चोरी का मामला दर्ज कराया गया। तकनीकी पहलू से जांच के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया। वारदात स्वीकारने पर पाली के सर्वोदय नगर में एसबीआइ बैंक के सामने निवासी सुरेश पुत्र प्रकाशचन्द खटीक को गिरफ्तार किया गया। उससे चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उसके खिलाफ 22 एफआइआर दर्ज है। इसमें से 7 एफआइआर नकबजनी, चोरी व लूट की है।
Source: Jodhpur