जोधपुर।
जम्मू-तवी एक्सप्रेस ट्रेन में जम्मू से अहमदाबाद यात्रा के दौरान इटली के पर्यटक युगल का पिटू बैग चोरी कर लिया गया। कैमरे, पासपोर्ट, विदेशी व भारतीय मुद्रा होने से पर्यटक हताश हो गए, लेकिन राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी ने रूट के आधार ट्रेन में तलाश शुरू करवाई और गुजरात के पालनुपर रेलवे स्टेशन के पास लावारिस हालत में ट्रेन में बैग मिल गया। कोर्ट के आदेश पर पर्यटक को बैग व कीमती सामान सुपुर्द किया गया।
थानाधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि इटली निवासी स्टेफनो व ज्योर्जिया रिज्जो गत 4 सितम्बर की अल-सुबह चार बजे जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में जम्मू से अहमदाबाद की यात्रा पर थे। रास्ते में किसी ने पर्यटक युगल का पिटू बैग चुरा लिया। जिसमें एक कैमरा, एक वीडियो कैमरा, लेपटॉप, एक हार्ड डिस्क, 73 हजार रुपए की विदेशी मुद्रा, दो पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज रखे हुए थे।
ट्रेन के जोधपुर पहुंचने पर जीआरपी थाने में चोरी का मामला दर्ज करया गया।
थानाधिकारी महेश श्रीमाली के निर्देशन में तलाश शुरू की गई। हेड कांस्टेबल सुभाषचन्द्र, राजूसिंह, कांस्टेबल मानाराम व मोहनलाल की विशेष टीम गठित की गई। ट्रेन के रूट व उसके अधीन वाले सभी रूट पर आने वाले थाने व चौकियों में सूचना दिलवाई गईं। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए।
ट्रेन की सघन तलाशी करवाई गई। इस दौरान पालनपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में लावारिस हालत में बैग मिल गया, जहां से बैग जोधपुर मंगलाया गया। जो संभवत: लावारिस छोड़ दिया गया था। जिसमें सभी सामान भी सुरक्षित था। जीआरपी ने बैग व अन्य सामान जोधपुर मंगवाया और जब्त कर लिया। कोर्ट के आदेश पर बैग इटली के पर्यटक को सौंप दिया गया।
Source: Jodhpur