जोधपुर। नवीन उर्फ लवली कंडारा के एनकाउंटर मामले को लेकर शुक्रवार को परिजनों और समाज के लोगों ने बंद का आह्वान किया, जिसका मिलाजुला असर देखने को मिला। शहर के नई सड़क स्थित मार्केट की आधी दुकानें खुली तो कुछ बंद नजर आईं। बता दें कि अक्टूबर 2021 में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया नवीन उर्फ लवली कंडारा नागौरी गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर प्रकृति के 11 मामले दर्ज थे।
यह भी पढ़ें- IMD heavy rain warning: आज रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, यहां होगी भारी बारिश, बड़ी चेतावनी जारी
हादसे के दिन रातानाडा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लवली कंडारा हाईकोर्ट कॉलोनी के पास एक एक्सयूवी कार में अपने बदमाश साथियों के साथ घूम रहा है। इस सूचना पर तत्कालीन एसएचओ लीलाराम पुलिस जाब्ते के साथ उसके पकड़ने के लिए गए थे। वहां लवली कंडारा ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसका पीछा किया।
यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: बस 2 घंटों के भीतर यहां होने वाली है झमाझम बारिश, 4 जिलों में भारी बारिश का बड़ा अलर्ट जारी
एसयूवी वाहन में बैठे हिस्ट्रीशीटर ने पीछा कर रहे थानाधिकारी और पुलिसकर्मियों को जान से मारने की नीयत से उन पर फायर किए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायर किए। बाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में एक गोली लवली कंडारा के पेट में लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
Source: Jodhpur