जोधपुर। राजस्थान पत्रिका की ओर से संकट के घड़ी में धरती के भगवान कहलाने वाले हेल्थ केयर अचीवर्स का सम्मान किया गया। बनाड रोड स्थित द उम्मेद होटल में हुए इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान हाइकोर्ट के न्यायाधीश विजय विश्नोई और एम्स डायरेक्टर प्रो. डॉ माधवानंद कर उपस्थित थे। समारोह में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 46 हेल्थ केयर अचीवर्स को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें- Rain Alert: मौसम विभाग की नई चेतावनी, 3 घंटे में बारिश से भीगेंगे 10 जिले, अलर्ट जारी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश विजय विश्नोई ने इस अवसर पर डॉक्टर्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा की डॉक्टर्स को जो सम्मान मिलना चाहिए वो आज दिया गया है। उन्होंने जोधपुर के डॉक्टर्स के इलाज को बेहतर बताया। साथ ही डॉक्टर्स के इलाज को लेकर अपने निजी अनुभव भी साझा किए। एम्स के डायरेक्टर प्रो. डॉ. माधवानंद कर ने कहा कि डॉक्टर्स सोसायटी को बहुत कुछ देते है। उन्हें सम्मानित करना गर्व का विषय है। डॉ. कर ने सभी सम्मानित हुए डॉक्टर्स को बधाई दी। देवेंद्र विश्नोई ग्रुप के देवेंद्र बुडिया ने पर्यावरण संरक्षण की बात कही। राजस्थान पत्रिका के जोनल मार्केटिंग हैड राजेंद्र सिंह राठौड़़, जोनल हैड प्रशासनिक नरेश उप्रेती तथा महा प्रबंधक नरेन्द्र शर्मा तथा वरिष्ठ प्रबंधक मार्केटिंग नीतिन माथुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर ख्याति जाजू के निर्देशन में बालिकाओं ने गणेश वंदना की प्रस्तुति की तथा कालबेलिया नृत्य ने समारोह में उपिस्थत सभी अतिथियों का मन मोह लिया।
यह भी पढ़ें- Assembly Elections 2023: गहलोत का बड़ा ऐलान, राजस्थान में नहीं चलेगा भाजपा का हिंदू कार्ड
इन्हें मिला सम्मान
समारोह में डॉ. अरुण वैश्य, डॉ. रंजना देसाई, डॉ. विनोद जैन, डॉ. अशोक सिंह राठौड़, डॉ. विकास राजपुरोहित, डॉ. अरविंद कल्ला, डॉ. तेजपाल फरोदा, डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, डॉ. महेंद्र पालीवाल, डॉ. रामकरण चौधरी, डॉ. रमेश चंद्र सिरवी, डॉ. रमेश जाखड़, डॉ. नवीन सिरवी, डॉ. दिवाकर बंसल, डॉ. जितेंद्र चौहान, डॉ. शोभा पारख, डॉ. प्रकाश गुप्ता, डॉ. प्रकाश चौधरी, डॉ. सिद्धार्थ श्रीवास्तव, डॉ. रवि इनाणा, डॉ. सुगंधा गोयल, डॉ. बीएल विश्नोई, डॉ. रजनीश गालवा, डॉ. नरसिंग माथुर, डॉ. मनीष चौहान, डॉ. अनिल बारूपाल, डॉ. कीर्ति सचदेव, डॉ. किशन कुमावत, डॉ. लवली जेठवानी, डॉ. श्वेता सिंह श्रीवास्तव, डॉ. चिराग सोनी, डॉ. बाबूलाल चौधरी, डॉ. सजंय गांधी, डॉ. मेजर अनिल कुमार शर्मा, डॉ. ललित मोहन राठी, डॉ. तारिका देवड़ा, डॉ. हेमंत जैन, डॉ. अरूण त्यागी, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. विक्रम सिंह डाउकिया, डॉ. नीलगिरी तिवारी, डॉ. नरेंद्र सिंह ढाका, डॉ. प्रमोद सोलंकी, डॉ. शिप्रा सिंह और एंडोक्राइन लेबोरेट्री को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम में गोयल हॉस्पिटल, वसुंधरा अस्पताल, श्रीराम अस्पताल, मेडिपल्स हॉस्पीटल, विनायका अस्पताल, एंडोक्राइन लेबोरेट्री, अपोलो इएनटी अस्पताल, अंबिका मल्टी स्पेलिटी हॉस्पीटल, कमला नगर अस्पताल, द उम्मेद, देवेंद्र विश्नोई ग्रुप, आरती हॉस्पीटल, बी लाल अस्पताल का सहयोग रहा।
Source: Jodhpur