Posted on

बाड़मेर. मरीजों को बेहतर व अत्याधुनिक सुविधायुक्त इलाज के लिए जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय में लगभग 1.56 करोड़ के चिकित्सकीय उपकरणों खरीद की स्वीकृति जारी की है। जिला चिकित्सालय में एमसीएच विंग में प्रसूताओं की भीड़ ज्यादा होने के कारण बेड की सुचारू व्यवस्था के लिए एमसीएच विंग की दूसरी मंजिल पर एक नया वार्ड बनाने का भी प्रस्ताव लिया गया। इस वार्ड के बनने से प्रसूताओं को बेड की आसानी से उपलब्धता होगी।

जिला कलक्टर अरुण पुरोहित की अध्यक्षता में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में कई निर्णय लिए गए। बैठक में जिला अस्पताल अधीक्षक व आरएमआरएस के सचिव डॉ. बी एल मंसूरिया ने अस्पताल में क्रियान्वित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत सोसायटी से प्राप्त आय, वर्तमान में उपलब्ध राशि के साथ ही पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय व उनकी अनुपालना की जानकारी से कलक्टर एवं सोसायटी अध्यक्ष पुरोहित को अवगत करवाया।
गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए सभी उपकरण
विधायक मेवाराम जैन ने प्रस्ताव रखा कि कैथलैब और एमआरई मशीन कीं राज्य स्तर सें निविदा में हो रही देरी को ध्यान रखते हुए सीएसआर से कैथलैब का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार से स्वीकृति ली जाए। बैठक में सोसायटी के सदस्यों के प्रस्तावों पर जिला कलक्टर ने सहमति जारी की। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर व अत्याधुनिक सुविधा के लिए खरीदे जाने वाले उपकरणों की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए।
आपातकालीन मरीजों को तुरंत मिलेगी चिकित्सा
कलक्टर ने कहा कि अस्पताल परिसर की सुंदरता व स्वच्छता के लिए आवश्यकतानुसार सिविल व अपडेशन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इसके लिए उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव तैयार करने व प्रगतिरत कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के आपातकालीन वार्ड को पुरानी बिल्डिंग के आगे की तरफ शिफ्ट किया जाए। चिकित्सालय में आने वाले आपातकालीन मरीजों को तुरंत चिकित्सा सुविधाए मुहैया हो सके। परिसर में ट्यूबवेल बनाने के लिए विधायक ने अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग को निर्देश दिए। अमृत टू योजना अंतर्गत एक ओवरहेड टैंक भी बनवाया जाए। बैठक में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य व नियंत्रक डॉ. हितेन्द्र कुमार, एसडीएम समुन्दर सिंह, सीएमएचओ डॉ. सी एस गजराज, टीओ जसराज चौहान, डॉ. कमला वर्मा आदि मौजूद रहे।
बैठक में इन उपकरणों की खरीद को मंजूरी
– प्रसूति रोग विभाग के लिए लेप्रोस्कोपिक सेट विद हार्मोनिक
– ऑपरेशन थियेटर के लिए ओटी लाइट, ओटोक्लेव
– सर्जरी विभाग के लिए हार्मोनिक स्कापेल
-गेस्ट्रो विभाग के लिए एण्डोस्कोप
– स्किन विभाग के लिए सीओ टू लेजर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *