Posted on

जोधपुर। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से जारी विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में जोधपुर के सात वैज्ञानिकों ने स्थान बनाया है। इसमें केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) के तीन, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर के तीन और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर के एक वैज्ञानिक शामिल है। एम्स जोधपुर में फॉरेसिंक मेडिसिन विभाग के एचओडी व चिकित्सक डॉ तनुज कंचन ने पूरे विश्व में 73 वी रैंक हासिल की है। डॉ कंचन देश में नए शुरू हुए एम्स में एकमात्र चिकित्सक है जिन्होंने विश्व के टॉप दो प्रतिशत में जगह बनाई है। वे पिछले पांच वर्ष से लगातार इसमें स्थान बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें- यूएनओ की ताजा रिपोर्ट: भारत और पाकिस्तानी बॉर्डर पर दिखी ऐसी खतरनाक चीज

दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची हर साल वैश्विक स्तर पर शोधकर्ताओं के शोध योगदान और आउटपुट के आधार पर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा संकलित की जाती है। दो प्रतिशत वैज्ञानिकों का डेटा दो सूचियों में जारी किया जाता है। पहली वैज्ञानिक के योगदान के आधार पर कैरियर.वार रैंकिंग पर आधारित और दूसरा पिछले वर्ष की रैंकिंग के आधार पर। वैज्ञानिकों के अब तक के करियर के दौरान उनके योगदान के आधार पर हाल ही में जारी 2023 की सूची में 22 से अधिक वैज्ञानिक क्षेत्रों और 176 से अधिक उपक्षेत्रों में दुनिया भर के 2 लाख 409 वैज्ञानिक शामिल है। इनमें भारत के सभी क्षेत्रों के कुल 3796 वैज्ञानिक शामिल है।

यह भी पढ़ें- यूएनओ की ताजा रिपोर्ट: भारत और पाकिस्तानी बॉर्डर पर दिखी ऐसी खतरनाक चीज

जोधपुर के शीर्ष वैज्ञानिक
शोधकर्ता का नाम-फील्ड-संस्थान-विश्वव्यापी रैंक (विषय क्षेत्र में)
1. डॉ. तनुज कंचन फोरेंसिक-मेडिसिन-एम्स जोधपुर-73
2. डॉ. जेसी तरफ़दार-कृषि विज्ञान-काजरी जोधपुर-992
3. डॉ. एनएम नाहर-ऊर्जा-काजरी जोधपुर-2721
4. डॉ. दिलीप जैन-खाद्य विज्ञान-काजरी जोधपुर-1042
5. प्रो. राकेश के शर्मा-कार्बनिक रसायन-आईआईटी जोधपुर-1860
6. प्रो. भगवती पी कश्यप-मैटेरियल्स-आईआईटी जोधपुर-1987
7. प्रो. गौरव भटनागर-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आईआईटी जोधपुर-4206

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *