Posted on

बाड़मेर. गुड़ामालानी कस्बे के लव-कुश आदर्श महाविद्यालय में एनएसयूआई छात्रसंघ कार्यालय का मंगलवार को उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख राणा भवानीसिंह ने फीता काटा। इस दौरान विधायक ने कहा कि छात्र राजनीति की शुरुआत महाविद्यालय से होती है।

वर्तमान में राजनीति में युवाओं को मौका मिलना चाहिए। छात्र शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए भेदभाव रहित राजनीति करें। हेमाराम चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव सिर पर है, इसमें बाध्य बन रहे तीन संतान के मुद्दे को विधानसभा तक उठाया। उम्मीद है सरकार इसे शीघ्र निरस्त करेगी।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा ने कहा कि जनप्रतिनिधि पंचायत चुनाव में भी युवाओं को मौका दें। पूर्व जिला प्रमुख राणा भवानीसिंह ने कहा कि महाविद्यालय में छात्र राजनीति के साथ-साथ शिक्षा को महत्व दें। उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपनी काबिलियत बनाएं।

प्रधान ताजाराम चौधरी, पूर्व प्रधान सोहनलाल भांभू, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा, गेनाराम चौधरी, सुरेश बोथरा, भोमाराम सियोल, छात्रसंघ अध्यक्ष सांवलाराम डूडी, महाविद्यालय प्राचार्य अचलाराम चौधरी ने संबोधित किया। व्याख्याता छैलूदान छैल ने पुस्तकालय खोलने की मांग रखी।

पूर्व सरपंच नाथाराम चौधरी, खूमाराम चौधरी, रायमलराम नेहरा, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष किशन सियोल, सेवादल प्रदेश मंत्री कांतिलाल सोनी सहित छात्र संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

और इधर…
छात्र शक्ति ही राष्ट्र की शक्ति

बाड़मेर. गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय स्थित अमृता देवी महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लादूराम विश्नोई ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रवाद की ओर ले जाने में विद्यार्थी परिषद महती भूमिका अदा करता है। छात्रसंघ अध्यक्ष हनुमान इशरवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सभी का आभार जताया।

इस दौरान उप प्रधान राणा कुलदीपसिंह, भंवार सरपंच अनंतराम बिश्नोई, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमराराम बेनीवाल, मनोज कालीराणा, बाबूलाल बिश्नोई, मनोज बिश्नोई, बाबूलाल कावा ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में एबीवीपी के मनोज डूडी जोगेंद्र हिंदू, अरविन्द चौधरी, धर्म चौधरी, हेमेंद्र बिश्नोई, पूर्व अध्यक्ष श्रवण पुरोहित व भाजपा पदाधिकारी सहित अन्य विद्यार्थी व ग्रामीण उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता खरताराम सोलंकी, जिला प्रमुख एबीवीपी बालोतरा ने संबोधित किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *