Posted on

Excise Department Barmer: Crime Barmer: बालोतरा.आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात अमृतसर-जामनगर भारतमाला मार्ग पर पटाऊ के पास नाकाबंदी कर एक घरेलू गैस टैंकर से 650 पेटी अवैध शराब बरामद की। जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्रसिंह ने बताया कि विभाग की ओर से अवैध शराब का परिवहन व भंडारण रोकने के लिए लगातार नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: दांतों के दर्द से कराह रहे ग्रामीण, चिकित्सा विभाग ने रोक दी भर्ती, कैसे मिलेगा इलाज

विभाग की टीम को मंगलवार देर रात को अमृतसर-जामनगर भारतमाला सड़क से एक गैस टैंकर में अवैध शराब परिवहन होने की सूचना मिली थी। टीम को पटाऊखुर्द सरहद में टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच करने के दौरान एक घरेलू गैस का टैंकर नजर आया, जिसे रुकवा कर चालक सेड़वा, बाड़मेर निवासी दिनेशकुमार पुत्र सागरराम से पूछताछ की तो आरोपी ने पहले टैंकर में गैस भरी होना बताया, लेकिन सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने टैंकर में अवैध शराब भरा होना स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें: पद कम, शिक्षक बन गए ज्यादा, कैसे दें नौकरी |

इस पर टैंकर कब्जे में लेकर बाड़मेर िस्थत कार्यालय लाया गया, जहां चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शराब व टैंकर जब्त किया गया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *