Posted on

Medical Department Rajasthan: Barmer: दिलीप दवे बाड़मेर. गांवों के लोगों के दांतों के दर्द में राहत पर अपरिहार्य कारण भारी पड़ रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मार्च 2023 में दंत रोग विशेषज्ञ के 13 पदों की आवश्यक अस्थायी आधार यूटीबी की भर्ती तो निकाली लेकिन कुछ समय बाद स्थगित कर दिया, जिसे अब तक वापस शुरू नहीं किया गया। इसके चलते जहां योग्यताधारी चिकित्सक सरकारी सेवा का इंतजार कर रहे हैं तो ग्रामीणों को दांत दर्द का उपचार नहीं मिल रहा। इस बीच आवेदकों को चिंता यह है कि आगामी माह में चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी तो फिर यह भर्ती कब होगी?

यह भी पढ़ें: पद कम, शिक्षक बन गए ज्यादा, कैसे दें नौकरी

यूटीबी दंत चिकित्सकों की भर्ती छह माह बाद भी अधरझूल में लटकी हुई है। गौरतलब है कि सीएमएचओ कार्यालय बाड़मेर ने 21 मार्च 2023 को उक्त भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। इसके अनुसार अधिकतम एक वर्ष या रिक्त पद पर चिकित्सक की भर्ती होने तक दंत चिकित्सक लगाने थे। 39300 के मासिक मानदेय पर नियुक्ति होनी थी जिसके आवेदन 5 अप्रेल तक आमंत्रित किए थे। आवेदन के बाद इच्छुक योग्यताधारी युवाओं ने आवेदन शुरू किए ही थे कि कुछ समय बाद ही विभाग ने भर्ती को अपरिहार्य कारण बता स्थगित कर दिया। इसके बाद से भर्ती प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार है।

यह भी पढ़ें: साहेब स्कूल खुलने से कुछ नहीं होगा, पढ़ाने वाले भी तो दो

167 चिकित्सा संस्थानों में से 3 में ही दंत चिकित्सक

बाड़मेर जिले में 34 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 124 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 03 यूपीएचसी व तीन एसडीएच है, जिसमें से मात्र तीन में ही दंत चिकित्सक कार्यरत है। भर्ती विज्ञप्ति पूरी होती है तो 13 और संस्थान को दंत चिकित्सक मिल जाएंगे। गौरतलब है कि भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानकों के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक व एसडीएच पर दो दंत चिकित्सक के पद स्वीकृत हैं।

जल्द ही होगी प्रक्रिया पूरी-भर्ती प्रक्रिया निरस्त नहीं हुई है। सरकार के निर्देशानुसार बालोतरा व बाड़मेर जिले की अलग-अलग सूची बनानी है। अगले सप्ताह में ही प्रक्रिया पूरा कर नियुक्ति दे दी जाएगी। -डॉ. सीएस गजराज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *