Posted on

जोधपुर। नागौरी गेट क्षेत्र स्थित जनता कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान की बालकनी गिरने से सोमवार शाम को दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचा गया, जहां देर शाम दोनों ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी आज, 300 साल बाद बना अद्भुत संयोग, जानिए सबसे शुभ मुहूर्त

जनता कॉलोनी में जाहिदा के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। पिछले तीन दिन से लगातार बारिश के कारण निर्माण कार्य कुछ बाधित सा होने लग गया। सोमवार शाम को अचानक से मकान की बालकनी गिर गई जिससे दो मजदूर घायल हो गए। दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उदय मंदिर में साहों की मस्जिद निवासी जाहिद (22) पुत्र मोहम्मद ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। कुछ समय बाद उदय मंदिर निवासी मोहम्मद दानिश (30) पुत्र शहजाद की मौत हो गई। नागौरी गेट पुलिस थानाधिकारी दयालाल चौहान ने शव मोर्चरी में रखवाए हैं।

यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: राजस्थान के लिए आज भी भारी दिन, यहां होगी अति बारिश, बड़ी चेतावनी जारी

प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे जनता कॉलोनी
जनता कॉलोनी में बालकनी गिरने से हुई दुर्घटना की सूचना मिलने पर कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार नगर निगम के उपायुक्त कमलेश मीना और उपखंड अधिकारी मनोज मीना तुरंत मौके पर पहुंचे। मीना ने दुर्घटना की जानकारी ली तथा घायलों के परिवारजनों को संभाला।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *