Posted on

मलेरिया के बाद अब डेंगू बाड़मेर और बालोतरा जिले में बेकाबू हो रहा है। सितम्बर में मौसमी बीमारियों से राहत की उम्मीद कर रहे चिकित्सा विभाग को झटका लगा है, जिले में पिछले कुछ दिनों से चल रही बरसात से डेंगू-मलेरिया के मामले और बढऩे का खतरा पैदा हो गया है। जिले में 18 सितम्बर तक डेंगू पॉजिटिव 212 और मलेरिया का आंकड़ा 855 पर पहुंच गया।
बाड़मेर जिले में पिछले कुछ महीनों से मलेरिया केस में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई। गांवों से ज्यादा बाड़मेर शहर और आसपास से मामले अधिक सामने आए। शहर का बलदेव नगर मलेरिया का हॉट स्पॉट बन गया। यहां से सबसे ज्यादा केस मिले। चिकित्सा विभाग का मानना है कि क्षेत्र में बरसाती पानी का जगह-जगह भराव होने के कारण यहां पर मलेरिया पनप गया। अब फिर से बरसात का दौर चल रहा है। ऐसे में मौसमी बीमारियों काबू में आने की बजाय और बेकाबू होने की आशंका बढ़ गई है।
तेजी से बढ़ रहा डेंगू
बाड़मेर के साथ बालोतरा में अब डेंगू तेजी से फैल रहा है। पिछले दो महीनों में अगस्त और सितम्बर में डेंगू पॉजिटिव के आंकड़े में काफी बढ़ोतरी हुई और 200 को पार कर गया। इस महीने सितम्बर के 18 दिनों में बालोतरा क्षेत्र में 76 तथा बाड़मेर जिले में 34 नए डेंगू रोगी मिले है। बरसात के बाद आशंका जताई जा रही है कि केस अब तेजी से बढ़ सकते है।
अब गांवों में फैल सकता है डेंगू
जिले में अभी तक मलेरिया और डेंगू का असर बाड़मेर शहर और ग्रामीण ब्लॉक में ज्यादा रहा है। अब जिले के काफी बड़े क्षेत्र में लगातार बरसात का सिलसिला चल रहा है। ऐेसे में चिकित्सकों का मानना है कि मौसमी बीमारियों का असर गांवों में भी बढ़ सकता है। जबकि अभी तक गांवों से मलेरिया और डेंगू के केस काफी कम आ रहे थे। अब बढऩे की आशंका है।
मलेरिया में कमी आई है
बाड़मेर में अब मलेरिया में कमी आ रही है। बालोतरा के शहरी क्षेत्र में डेंगू के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। बाड़मेर जिले में भी पॉजिटिव केस मिले है। दोनों जिलों में सितम्बर महीने में अब तक बाड़मेर में 34 और बालोतरा में 74 नए केस मिले है। बरसात होने पर बढऩे की आशंका है। टीमें नियंत्रण के लिए फील्ड में जुटी हुई है।
डॉ. सीएस गजराज, सीएमएचओ बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *