जोधपुर।
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर (पूर्व) की जिला विशेष टीम डीएसटी ने करवड़ थानान्तर्गत नेतड़ा गांव में निर्माणाधीन होटल के बाहर खड़ी शराब से भरी बोलेरो पिकअप जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया। उसमें से तीन लाख रुपए की देसी शराब के 75 कार्टन, एसयूवी व बोलेरो पिकअप जब्त की गई है। दो युवक फरार हो गए। (Illegal Liqour)
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि टोल नाका से पहले नेतड़ा गांव में निर्माणाधीन होटल के बाहर बोलेरो पिकअप में अवैध शराब भरी होने का पता लगा। डीएसटी के हेड कांस्टेबल देवाराम की सूचना पर डीएसटी प्रभारी एसआइ कन्हैयालाल व अन्य मौके पर पहुंचे। घेराबंदी कर शराब से भरी बोलेरो पिकअप पकड़ ली। तलाशी लेने पर उसमें अवैध शराब से भरे कार्टन नजर आए। करवड़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पिकअप से अवैध देसी शराब के 75 कार्टन जब्त किए गए। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चामूं थानान्तर्गत खुडियाला निवासी प्रेमसिंह पुत्र चैनसिंह को गिरफ्तार किया गया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप चालक बाघसिंह व एक अन्य फरार हो गया। जिनकी तलाश की जा रही है। कार्रवाई में एएसआइ केवलराम, सवाईसिंह, हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, देवाराम, कांस्टेबल महिपाल, नानकराम, राहुल, जगदीश व परसाराम शामिल थे।
शेखावटी से लाए थे शराब, बालेसर में होनी थी सप्लाई
पुलिस का कहना है कि आरोपी प्रेमसिंह स्थानीय स्तर पर शराब की सप्लाई करता है। वह सीकर-चूरू में शराब के गोदाम से अवैध शराब लेकर आता है और बालेसर व आस-पास के क्षेत्र में सप्लाई करता है। जब्त शराब भी बालेसर ले जाई जानी थी।
Source: Jodhpur