जोधपुर/लोहावट।
फलोदी जिले के एक गांव में कुछ युवकों ने कार में एक युवती का अपहरण कर लिया और सुनसान जगह उसे बंधक बनाकर बलात्कार किया। इतना ही नहीं, उसके अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकियां भी दी। (Rape after kidnapped)
पुलिस के अनुसार गत चार सितम्बर को युवती घर से मंदिर जाने के लिए निकली थी। रास्ते में कार लेकर आए युवकों ने युवती का अपहरण कर लिया था। इस बीच, युवती के घर न लौटने पर परिजन ने तलाश की और न मिलने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 19 सितम्बर की सुबह युवती ने परिजन को मैसेज कर खुद को बंधक बनाने की जानकारी दी थी। परिजन हरकत में आए और पुलिस को अवगत कराया। जैसे-तैसे शाम को युवती अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटी और गांव के बस स्टैण्ड पहुंची, जहां से वह बस में सवार होकर घर लौटी। उसे बदहवास पाकर घरवालों के होश उड़ गए। उन्होंने तसल्ली से बात की तो युवती ने बताया कि चार सितम्बर को कार में अपहरण करने के बाद उसे सुनसान जगह ले जाकर बंधक बनाया गया था। माता पिता को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ एक युवक ने बलात्कार किया था और अन्य ने उसके आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाए थे। छह सितम्बर को उसे एक अन्य जगह ले जाया गया था, जहां भी उसे बंधक बनाकर एक युवक ने बलात्कार किया था। साथ ही मारपीट भी की थी।
Source: Jodhpur