Posted on

जोधपुर/आगर-मालवा।
मध्यप्रदेश की आगर पुलिस ने कंटेनर ट्रेलर में पार्टीशन कर सैनेटाइजर के बीच छुपाकर ले जाई जा रही अवैध शराब के 245 कार्टन जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। पुष्पा फिल्म की तर्ज पर कंटेनर में गुप्त पार्टीशन कर अवैध शराब के ऊपर सैनेटाइजर छुपाकर तस्करी की जा रही थी। जब्त शराब की कीमत बाजार में 60 लाख रुपए आंकी गई है। (Liqour siezed in trailor container)
एसपी संतोष कोरी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने एक कंटेनर को रोककर जांच शुरू की। चालक ने पुलिस को अवगत कराया कि कंटेनर में सैनेटाइजर भरा है। तलाशी लेने पर एकबारगी पुलिस भी उसकी बातों में आ गई और कंटेनर में अवैध शराब न होना मान लिया गया, लेकिन सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने बारीकी से जांच की। तब कंटेनर से सैनेटाइजर हटाए गए तो नीचे गुप्त पार्टीशन सामने आया। जिसकी तलाशी ली गई तो कीमती ब्राण्डेड शराब के कार्टन मिले। कंटेनर को थाने लाया गया, जहां तलाशी लेने पर कंटेनर से अवैध शराब से भरे 245 कार्टन जब्त किए गए। आबकारी अधिनियम के तहत मामाल दर्ज कर बाड़मेर जिले में भूनिया गांव निवासी चालक ठाकराराम 48 पुत्र दमाराम जाट को गिरफ्तार किया गया।
चण्डीगढ़ से इंदौर होकर ले जानी थी अवैध शराब
चालक से पूछताछ में सामने आया कि कंटेनर में जब्त शराब चण्डीगढ़ से भारी गई थी। जिसे इंदौर होकर गंतव्य तक ले जाया जाना था। कंटेनर के इंदौर पहुंचने पर चालक को आगे का गंतव्य स्थल बताया जाना था। इसके लिए फर्जी दस्तावेज व बिल्टी बनाकर रखी हुई थी। तस्कर उससे व्हॉट्सेएप कॉल पर सम्पर्क कर रूट के बारे में अवगत करवा रहे थे। तस्कराें ने कंटेनर के एक पार्ट में अवैध शराब और ऊपरी हिस्से में सैनेटाइजर के कार्टन भरे हुए थे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *