Posted on

जोधपुर। स्वस्थ तन-मन व शरीर के लिए योग से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। योग के क्षेत्र में जोधपुर की बालिका आज सबके लिए प्रेरणा बनी हुई है। यह बालिका है परिणीति बिश्नोई। लूणी तहसील के भाकरासनी गांव की 9 वर्षीय परिणीति, जो योग में महारत हासिल करने के बाद, आज सबको योग भी सिखा रही है। योगा एक्सपर्ट परिणीति ने अपने पिता से योग की बारीकियां सीखी व अपने पिता रामचंद्र बिश्नोई को अपना कोच मानती है।

यह भी पढ़ें- Good News: अयोध्या में राम मंदिर की पहली आरती जोधपुर के घी से होगी

डाइट का विशेष ध्यान रखती है
परिणीति शुरू से ही बाहर का खाना नहीं खाती है और अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखती है। खाने में ड्राई फ्रूट लेती है। जिसमें बादाम, काजू, किशमीश और अंकुरित चनें, दूध, केला, राबड़ी बाजरे की रोटी आदि लेती है। परिणीति कई टेलेंट शो में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है। मारवाड गौरव रन से सम्मानित हो चुकी है। परिणीति का लक्ष्य भारत के लिए योग में मेडल जितना और निशुल्क योग का प्रचार करना है।

यह भी पढ़ें- प्रमुख मसाला फसल जीरा में फिर तेजी, एक झटके में इतने रुपए हुआ महंगा, बिगड़ेगा रसोई का बजट

कई हस्तियों को दे चुकी योगा टिप्स
परिणीति ने 7 साल की उम्र में योगा सीखा व 9 साल की उम्र से दूसरों को नि:शुल्क योग सिखाने लगी। आज परिणीति कई हस्तियों को योगा टिप्स दे चुकी है। इनमें अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश दलवीर सिंह भण्डारी, हाईकोर्ट के जज विजय विश्नोई, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवन्त मान, पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, सचिन पायलेट, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, मंत्री सुखराम बिश्नोई आदि कइयों को योगा टिप्स दिए।

6 साल की उम्र से सीखना शुरू किया
कोरोना काल के दौरान परिणीति के पिता रामचंद्र की जॉब चली गई। पिता घर में मेडिटेशन व योगा करते तो परिणीति भी इनके पास आकर योग करने लगी। पिता ने मना किया तो परिणीति ने यूट््यूब पर बाबा रामदेव के वीडियो देख छुप-छुपकर योग करने लगी और बाबा रामदेव से दूर रहकर योग सिखा और बाबा रामदेव को अपना गुरु मान अभ्यास करने लगी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *