बाड़मेर. 64 वीं राज्य स्तरीय हॉकी 17 वर्ष खेलकूद प्रतियोगित का समापन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेलवे कुआ नं.3 में बुधवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विजेता टीमों व खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
समारोह मुख्य अतिथि प्रेमचन्द सांखला संयुक्त निदेशक जोधपुर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गुलाबसिंह राठौड़, विशिष्ठ अतिथि गौतम वडेरा, कमलसिंह प्रधानाचार्य राउमावि पनानियों का तला तथा प्रतियोगिता के संयोजक मोहम्मद तस्कीन के आतिथ्य में संपन्न हुआ। संयुक्त संचालन सचिव एवं प्रधानाचार्य सैणीदान चारण ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते सभी टीम प्रभारी, खिलाडिय़ों, निर्णायक, शाशि सहित सभी का आभार जताया। विद्यालय की बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुत दी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गुलाबसिंह राठौड़ ने अच्छे खेल के लिए सभी की सराहाना की। अतिथियों ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अलवर, द्वितीय हनुमानगढ़ एवं तृतीय स्थान पर रही भीलवाड़ा टीम के साथ अलवर के महेश सैनी को बेस्ट प्लेयर एवं बाड़मेर के प्रताप सिंह सबसे अधिक 28 गोल करने पर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने कोच मनोहर सिंह चारण, रिडमलसिंह, मदनसिंह चुली, सुमेरसिंह भादरेश, भुराराम जांगिड़, मनोहरसिंह फोगेरा, सवाई सिंह चूली, जेठुदान, हड़मतसिंह जालीला, सवाईसिंह लूणू, मेसाराम, चंचल चौधरी को सम्माानित किया। संचालन रघुवीरसिंह तामलोर, कमलेश चौधरी, ममता डाबी ने किया।
Source: Barmer News