बाड़मेर। जिला दर निर्धारण समिति की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई। इस दौरान बाड़मेर जिले के उप पंजीयक कार्यालयों की डीएलसी दरों के निर्धारण पर विचार-विमर्श किया गया। नई प्रस्तावित दरें 23 सितम्बर से लागू होगी। दरों में 10 से 49 फीसदी की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया।
जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी, उप महानिरीक्षक पंजीयन ऋषिबाला श्रीमाली, बालोतरा नगर परिषद के सभापति रतन खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, चौहटन प्रधान कुंभाराम चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में प्रस्तावित डीएलसी दरों पर विचार-विमर्श हुआ।
इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधियों ने दर निर्धारण के संबंध में सुझाव दिए। बैठक के दौरान बाड़मेर जिले के उप पंजीयक कार्यालय बाड़मेर, गुड़ामालानी, समदड़ी, शिव, रामसर, गिड़ा, बायतु, पाटोदी, सिवाना, चौहटन, धोरीमन्ना, कल्याणपुर, पचपदरा, सिणधरी, गडरारोड़, जसोल, सेड़वा की प्रस्तावित डीएलसी दरों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जन प्रतिनिधियों एवं जिला कलक्टर तथा अन्य अधिकारियों के सुझाव के अनुसार डीएलसी दरों को निर्धारित करना तय किया गया। नवीन प्रस्तावित डीएलसी दरें 23 सितंबर से लागू होगी।
Source: Barmer News