बालोतरा. नगर के श्रीमाली समाज भवन हनुमान वाडिया में शनिवार को श्रीमाली ब्राह्ममण समाज लूणीकण्ठा महासभा के चुनाव निर्वाचन अधिकारी पृथ्वीराज दवे व एडवोकेट रामेश्वर दवे की देखरेख में सम्पन हुए। बालोतरा अध्यक्ष कान्तिलाल व्यास ने बताया कि इसमें अध्यक्ष अनिलकुमार व्यास उर्फ अन्नु महाराज समदड़ी, मंत्री विनोद कुमार दवे रोहट, कोषाध्यक्ष माधवप्रसाद दवे बामसीन, संतोष शर्मा बालोतरा को उपाध्यक्ष मनोनीत किया। इस अवसर 17 इकाइयों के अधिकृत समाज प्रतिनिधि सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद थे। रमेश कांकाणी, रमेश दवे, मूलशंकर दवे, भूपेंद्र दवे, मांगीलाल दवे, राजेन्द्र पी दवे, प्रमोद व्यास, महेश दवे, चन्द्रप्रकाश व्यास, कैलाश व्यास, दिलीप व्यास, विजय शंकर व्यास, देवकिशन ढीढ़स ने समाज हित को लेकर सुझाव दिए। इस अवसर पर पूर्व संयोजक विधुशेखर, समदड़ी अध्यक्ष अशोक व्यास , शिवप्रसाद दवे ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अशोक श्रीमाली, कान्तिलाल दवे, सुरेन्द्र दवे, खेमराज दवे, टीकमदवे, एडवोकेट लूणकरण शर्मा, सत्यनारायण अवस्थी , हितेष दवे उपस्थित थे।
जेबीसीएल ओ व पाली के बीच आज होगा फाइनल मैच
समापन समारोह में शिरकत करेंगे भीलवाड़ा विधायक
जसोल. कस्बे के एसएन. वोहरा स्कूल में खेली जा रही श्रीमाली समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन कई रोमांचक मुकाबले हुए, वहीं दर्शकों में भी उत्साह नजर आया। आयोजनकर्ताअमित दवे ने बताया कि चौथे दिन सेमीफाइनल के मुकाबले खेले गए । पहला सेमीफाइनल महादेव पाली चैंप्स व अहमदाबाद के बीच खेला गया। अहमदाबाद टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और अल्पेश के 36, जय दवे के 24 रनों की मदद से निर्धारित 15 ओवर में 106 रन बनाए। जवाब में पाली की टीम के लोकेश दवे के 7 छक्कों की मदद से 66 रन की दमदार पारी खेली और 6 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में जेबीसीएलओ व श्रीमाली ब्रदर्स बीकानेर के बीच मैच हुआ। जेबीसीएल ओ टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। मदन दवे कालूड़ी के 76 , धर्मेन्द्र दवे के 31, मुकेश दवे कालूड़ी के 21 रन की मदद से जेबीसीएल ओ ने 163 रन बनाए। बीकानेर की टीम निर्धारित ओवर में सिर्फ 92 रन ही बना पाई। रविवार को जेबीसीएल सीजन 2 का फाइनल मुकाबला महादेव चैंप्स पाली व जेबीसीएल ओ के बीच खेला जाएगा। समापन समारोह में भीलवाड़ा विधायक विठ्ठलशंकर अवस्थी, रावल किशनसिंह भाग लेंगे।
Source: Barmer News