Posted on

पचपदरा थाना क्षेत्र के मूंगड़ा में मकान में टांके में मां-बेटी का शव संदिग्धावस्था में मिला। पड़ौस में रहने वाली रिश्ते की बहन उसके घर में चाय बना रही थी, इस दरम्यान टांके में गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई। बहन ने बाहर आ कर टांके में शव पड़े देखे तो परिजनों व आसपड़ौस के लोगों को जानकारी दी। इस पर पचपदरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों की मौजूदगी में दोनों शव बाहर निकलवाए। घटना के वक्त मृतका का पति मजदूरी पर गया हुआ था।
उप निरीक्षक सूराराम मीणा ने बताया कि मूंगड़ा गांव के एक रहवासीय घर के टांके में मां व बेटी के गिरने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। लक्ष्मी (23) पत्नी सांवलराम मेघवाल व उसकी बेटी निर्जला (3) के पानी के टांके में पड़े थे। घटनास्थल का मौका मुआयना कर वहां उपिस्थत लोगों से जानकारी ली गई। इसके बाद मृतका के पीहर पक्ष को घटना के बारे में जानकारी दी गई। देर शाम मृतका के पीहर पक्ष के लोगों के मौके पर पहुंचने के बाद दोनों शव बाहर निकलवा कर बालोतरा के राजकीय नाहटा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए।
विवाहिता व बच्ची घर पर अकेली थी
उप निरीक्षक के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि मृतका का पति सांवलराम कमठे का मजदूर है, जो सुबह काम पर गया होने से विवाहिता व बच्ची घर पर अकेली थी। दोपहर को उसकी रिश्ते की बहन जो उसकी जेठानी है, वो खेत से घर पहुंची तो मृतका लक्ष्मी ने उसे चाय बनाने का कहा। इस पर वह चाय बनाने चली गई। चाय बनाने के बाद देखा तो बच्ची व उसकी मां दोनों वहां नहीं ये। इस पर इधर-उधर तलाश किया तो दोनों के शव टांके में पड़े मिले।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *