मोकलसर क्षेत्र के मायलावास गांव में देर शाम एक युवक ने एक महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार मायलावास गांव के कुम्हारों की वास में एक महिला लक्ष्मीदेवी पत्नी उकाराम माली दुकान चलाती है । उससे दोपहर में दुकान पर आए अनिलकुमार पुत्र हड़मानाराम मेघवाल ने कुछ सामान उधार मांगा और न देने पर गाली गलौज की तो महिला अंदर चली गई। वहीं देर शाम महिला लक्ष्मीदेवी पड़ोसी महिलाओं के साथ युवक के घर ओलबा देने गई थी। तभी युवक ने दुकानदार महिला व उसके साथ आई महिलाओं के साथ झगड़ा किया। साथ ही लक्ष्मीदेवी पर कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की और वह अचेत होकर गिर पड़ी ।
घायल महिला को पुलिस चिकित्सालय ले गई
पुलिस के मुताबिक सूचना मिलने पर महिलावास सरपंच अशोकसिंह राजपुरोहित और सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी । सिवाना थानाधिकारी पदमाराम सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा व घटना की जानकारी लेकर घायल महिला को परिजनों और पुलिस चिकित्सालय ले गई । वहीं पुलिस मायलावास निवासी अनिलकुमार पुत्र हड़मानाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर थाने ले गई ।
Source: Barmer News