Posted on

Road accident in Rajasthan: Barmer: Rajasthan Police: बाड़मेर. बाड़मेर सदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 68 पर पेट्रोल पम्प के पास सोमवार को ट्रेलर, कार और एसयूवी के भिडने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक चचेरे भाई थे। एक महिला घायल हुई जिसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। मौके पर सदर पुलिस पहुंची।

यह भी पढ़ें: पैदल नहीं अब साइकिल चला स्कूल पहुंचेंगी 7. 5 लाख बालिकाएं

सदर थानाधिकारी किशनसिंह ने बताया कि नेशनल हाइवे 68 पर ट्रेलर बाड़मेर की तरफ आ रहा था। जब कि शिफ्ट कार धोरीमन्ना की तरफ जा रही थी। कार ओवरटेक करते वक्त ट्रेलर से भिड़ गई। पीछे से आ रही स्कापियो एसयूवी ने भी कार को टक्कर मारी। इस पर कार में सवार कुर्जा निवासी अशोक भील 21 वर्ष और उसके भाई मनोज 22 वर्ष की मौत हो गई जबकि अशोक की पत्नी संतोष गंभीर घायल हुई जिसे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाया।

यह भी पढ़ें: तृपण तो कर रहे पर पितृरों को नहीं कर रहे तृप्त

अस्पताल में भर्ती भाभी से मिलने आए
अशोक के बडे भाई रूपाराम की पत्नी प्रसव पीड़ा के कारण राजकीय चिकित्सालय में भर्ती है। जिसे देखने के लिए अशोक, संतोष व मनोज देखने आए थे। देखने के बाद दोपहर को अपने गांव कुर्जा वापस जा रहे थे। इसी दौरान नेशानल हाइवे 68 पर हादसे हादसा हुआ जिसमें अशोक और मनोज की मौत हो गई।
दोनों मृतक चचरे भाई
ट्रेलर, कार और एसयूवी के आपस में भिडऩे से मृत अशोक और मनोज दोनों चचेरे भाई थे। जो कि कमठा मजदूरी का काम करते थे।

यह भी पढ़ें: पद स्वीकृत नहीं होने का दंश भोग रहे 5286 स्कूल, काउंसलिंग में भी व्याख्याता

मौके पर लगा जाम
ट्रेलर और कार की भिडंत का धमाका जोरदार हुआ। जिसको सुनते ही मौके पर लोग दौड कर आए। देखते ही देखते मौके पर वाहनों के साथ लोगों की भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *