Posted on

पीपाड़सिटी @पत्रिका. राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग की ओर राज्य विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई हैं। इसकी सख्ती से पालना के साथ उल्लंघन होने पर दण्डनात्मक कार्रवाई को लेकर प्रशासन एक्टिव मोड़ में आ गया। क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी कंचन राठौड़ ने सोमवार को उपखंड क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक में आचार संहिता की जानकारी के साथ इसकी पालना को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए। सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना हर स्तर पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर भी चुनाव आयोग की ओर से एप जारी की गई है। जहां सिटिजन ऐसी किसी भी शिकायत को दर्ज करा जिसमें उन्हें आचार संहिता का उल्लंघन होता दिखे।
यह भी पढ़ें : BJP के 41 प्रत्याशियों की ‘Short Profile’, यहां देखें कौन कितना पढ़ा-लिखा और किसकी कितनी उम्र?

नया विकास कार्य शुरू नहीं करने की हिदायत
उन्होंने सरकारी ऑफिस में राज्य सरकार की प्रचार प्रसार योजनाओं के होर्डिंग्स, बैनर सहित अन्य सामग्री हटाने, 48 घण्टों में सार्वजनिक स्थानों, 72 घण्टो में प्राइवेट क्षेत्रों से मतदाताओं को प्रभावित करने वाले बैनर, पोस्टर, होर्डिंग हटाने को कहा हैं।उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा के साथ ही जनप्रतिनिधियों की फोटो लगे पैकेट जैसे अन्न पूर्णा फूड पैकेट, स्कूलों में मिल्क पाउडर का वितरण नहीं किया जा सकेगा। साथ ही आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी नया विकास कार्य शुरू नहीं किए जाने की हिदायत दी गई है। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : जिला कलक्टर ने दिए आदेश, राजस्थान के इन जिलों में इतने दिन के लिए लगी धारा 144

आयोग की एप पर कर सकेंगे शिकायत
इसके साथ निर्वाचन आयोग की ओर से लांच किए गए सी-विजिल एप के जरिए आचार संहिता उल्लंघन की लाइव जानकारी वीडियो के जरिए देने, चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाए रखने और आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए यह एप जारी किया गया है। कोई भी नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन की लाइव शिकायत एप पर कर सकेगा। निर्वाचन से जुड़ी टीम को सौ मिनट के अंदर-अंदर उस शिकायत पर एक्शन लेना अनिवार्य किया गया हैं। बैठक में तहसीलदार विशनाराम, विकास अधिकारी मंछाराम, पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेशचंद्र शर्मा, पुलिस थानाधिकारी भवानीसिंह, सीबीईओ सुमेरसिंह, जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ सुरेन्द्र परिहार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *