Posted on

जोधपुर. पुलिस की कोशिशों के बावजूद शहर में लुटेरे काबू में नहीं आ रहे हैं। लगभग हर रोज मोबाइल लूट की घटना हो रही है। आए दिन पर्स भी छीनाझपटी से लूट लिया जा रहा है। बीते चौबीस घंटे में महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र से एक विद्यार्थी और श्रमिक से मोबाइल छीन लिया गया। दोनों बातचीत करते हुए जा रहे थे। अस्पताल से घर लौट रही एक महिला को पर्स से हाथ धोना पड़ा। महामंदिर क्षेत्र में लूट की घटना पर तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाही करते हुए दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 10 मोबाइल बरामद किए गए हैं। दोनों लुटेरे राहगीरों की रैकी करने के बाद स्कूटी से वारदात को अंदाम देते थे और तंग गलियों से स्कूटी लेकर भाग जाते।

लाइब्रेरी से घर लौट रहे युवक से मोबाइल लूटा
बांसवाड़ा नगर भींयासर भोजासर हाल इंद्रा कॉलोनी केके बिल्डिंग पावटा निवासी जुसब अली ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि वह पावटा सी रोड स्थित मानजी का हत्था के पास में लाइबे्ररी से पढ़ाई कर रात को घर की तरफ लौट रहा था। वह अपने फोन पर किसी परिचित से बात कर रहा था। रामचौकी के सामने पहुंचने पर एक स्कूटी पर दो युवक सवार होकर आए और उसका मोबाइल छीन कर ले गए। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।

श्रमिक से मारपीट कर फोन छीना
महामंदिर स्थित भदवासिया पुल पर एक श्रमिक से मारपीट कर दो तीन युवक उसका मोबाइल लूट कर ले गए। पीडि़त ने इस बारे में महामंदिर थाने में लूट का प्रकरण दर्ज करवाया है। आरोपियों की पहचान के साथ तलाश की जा रही है। मूलत: मध्यप्रदेश के सेमरा हाल शिपहाउस गुलाबनगर नागौरी गेट निवासी मंगलसिंह ने पुलिस को बताया कि वह यहां पर मजदूरी करता है।

टैक्सी सवार महिला के हाथ से पर्स झपटा
नागौर जिले के मकराना थानान्तर्गत जयशिव चौक की रहने वाली योगिता पत्नी सुरेश योगी के अनुसार वह 7 अक्टूबर को जोधपुर आई थी। एम्स से दोपहर के समय टैक्सी में रेलवे स्टेशन की तरफ लौट रही थी। तब खतरनाक पुलिया संख्या एक तिराहा पर टैक्सी चढऩे लगी तब पीछे से एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार दो युवक आए और उसके हाथ में रखा पर्स लूट कर ले गए। पर्स में दो मोबाइल, पैसे, आधार कार्ड के अलावा उनकी बेटी के जरूरी दस्तावेज भी थे।

पैदल रागीरों से लूटते थे मोबाइल
महामंदिर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को मोबाइल लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसमें से एक नागौरी गेट में मीरासी कॉलोनी निवासी सद्दाम उर्फ सादिया (23) पुत्र समसुख है। दूसरा नागोरी गेट रामबाग का पीछे हुसैन दरगाह निवासी साजिद उर्फ संजू (20) पुत्र सादिक है। दोनों के विरुद्ध नागौरी गेट और खांडा फलसा पुलिस थाने में पहले से मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने इनसे 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दोनों ऐसे राहगीरों को निशाना बनाते थे जो पैदल चलते हुए मोबाइल पर बात करते दिखाई देते थे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *