जोधपुर। नवरात्रा के दौरान मेहरानगढ़ दुर्ग में चामुण्डा माता मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए सुरक्षित व सुविधाजनक दर्शन की व्यवस्थाओं और सुगम आवागमन को लेकर किए जाने वाले प्रबन्धों की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने मेहरानगढ़ पार्किंग से चामुण्डा माता के मंदिर तक का दौरा किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: फिर बदलेगा मौसम, होगी झमाझम बारिश, बड़ा अलर्ट जारी
इस दौरान उन्होंने प्रत्येक प्रबन्ध के बारे में संबंधितों से जानकारी ली और हर स्तर पर बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नवरात्रा के दौरान दर्शनार्थियों के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक माताजी मंदिर के दर्शन की व्यवस्था रहेगी। निरीक्षण के दौरान एसीपी छवि शर्मा, मेहरानगढ़ के म्यूजियम ट्रस्ट के सुरक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह सहित डिस्कॉम, जीडीए, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Elections 2023: भाजपा की दूसरी लिस्ट उड़ाएगी कई नेताओं के होश, इतनों के कटेंगे टिकट
महिला-पुरुषों के प्रवेश की अलग व्यवस्था
– किले में जयपोल के बाहर से एक लाइन में प्रवेश व्यवस्था होगी, जो मंदिर तक रहेगी व डीएफएमडी गेट से ही जयपोल व फतेहपोल से दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
– पट्टे पर महिलाओं, बच्चे व वृद्धजनों दिव्यांगों के लिए आने-जाने की व्यवस्था रहेगी व इनका ही आगमन-निर्गमन होगा। महिलाओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था पट्टे पर रहेगी।
– पुरुषों के लिए सलीम कोट से होकर बसन्त सागर से आने-जाने की व्यवस्था होगी। पुरुषों की ओर से प्रसाद चढ़ाने की व्यवस्था बसन्त सागर पर महामृत्युंजय मूर्ति वाले मार्ग पर होगी।
– पॉलिथीन में प्रसाद लाने पर प्रतिबंध रहेगा।
– सुरक्षा की दृष्टि से अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे।
– पुलिस कन्ट्रोल रूम व मीडिया सेल की भी व्यवस्था रहेगी।
– पीने के पानी, जनरेटर, ट्रस्ट के सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था भी जगह-जगह रहेगी।
– एम्बुलेंस व फायर बिग्रेड की तैनात रहेगी।
Source: Jodhpur