जोधपुर।
विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket World Cup) में पाकिस्तान की श्रीलंका (Pakistan beat Srilanka in Cricket world cup) पर जीत के बाद महामंदिर क्षेत्र में कुछ युवकों ने आपत्तिजनक नारेबाजी और बाइक पर स्टंट कर दहशत फैलाई थी। सीसीटीवी फुटेज व अन्य पहलूओं से पहचान के बाद महामंदिर थाना पुलिस ने गुरुवार को दस युवकों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि गत मंगलवार रात कुछ मोटरसाइकिल पर सवार 40-50 युवकों ने पावटा सर्कल से मण्डोर कृषि मण्डी, मदेरणा कॉलोनी, भदवासिया, बाबू लक्ष्मणसिंह चौराहा, पावटा डी रोड और महामंदिर के बीच उत्पात मचाया था। जिससे एकबारगी क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। आमजन ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस मौके पर पहुंची तो बाइक सवार युवक भाग गए थे।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से युवकों की पहचान शुरू की। इनसे मिले सुराग के आधार पर उदयमंदिर आसन में गायों की फाटक के सामने निवासी सोहैल पुत्र साहिल खान, फिरोज पुत्र मोहम्मद रफीक, मूलत: बापू कॉलोनी हाल बलदेव नगर निवासी शहजाद पुत्र अब्दुल हमीद, मूलत: मारवाड़ जंक्शन हाल पावटा बी रोड निवासी निखिलसिंह पुत्र अशोकसिंह, मसूरिया निवासी अदनाम पुत्र अब्दुल शकूर गौरी, नई सड़क पर हनुमान भाखरी निवासी आसिफ पुत्र मोहम्मद गौरी, चौपासनी रोड पर पठानकोट कॉलोनी निवासी फारूख खान पुत्र मजीद खान, कागा रोड पर रामबाग के पीछे निवासी अब्दुल्लाह पुत्र लियाकत हुसैन और नई सड़क पर जुबैदा मस्जिद निवासी आदिल पुत्र अब्दुल हकीम को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। साथ ही पाबंद कराया गया है।
पुलिस का कहना है कि उदयमंदिर आसन निवासी एक युवक का मंगलवार को जन्मदिन था। केक काटने के बाद सभी युवक बाइक लेकर निकले थे और आपत्तिजनक नारेबाजी की थी। हालांकि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
Source: Jodhpur