Posted on

जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-18 में शिक्षक के सूने मकान के दिनदहाड़े ताले तोड़कर चोरों ने 2.25 लाख रुपए और सोने की दो चेन चुरा ली। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में नकबजनी का मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार चौहाबो सेक्टर-18 निवासी शिक्षक मनप्रीतसिंह पुत्र गुरुबख्शसिंह बुधवार दोपहर तीन बजे परिवार सहित खरीदारी करने के लिए बाजार गए। शॉपिंग के बाद वो धर लौटे तो दरवाजा खुला था। उसके ताले टूटे हुए थे। अंदर अलमारियां खुली थी और उनमें रखा सामान बाहर पड़ा था। चोरों ने दो अलमारियों से 2.25 लाख रुपए, आठ तोला सोने की दो चेन, एक मोबाइल व एक आई कार्ड घड़ी चुरा ली। पुलिस ने मौका मुआयना किया और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने के प्रयास शुरू किए।
चोरी की मोपेड जब्त, युवक गिरफ्तार
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने निजी अस्पताल के बाहर खड़ी मोपेड चोरी करने के मामले में गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। चोरी की मोपेड भी बरामद की गई। वहीं, पाल रोड पर नहर चौराहे के पास कच्ची बस्ती में एक युवक से प्लास्टिक कट्टे में भरी अवैध शराब के 48 पव्वे जबत किए।
थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि सूंथला में देवीदान नगर निवासी अनिल पुत्र चनाराम सैन का रिश्तेदार चौहाबो के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। गत दस अक्टूबर को वह रिश्तेदार से मिलने के लिए अस्पताल गया था। मोपेड अस्पताल के बाहर खड़ी की थी। दो घंटे बाद वह बाहर आया तो मोपेड गायब थी। उसने आस-पास तलाश की, लेकिन मोपेड नहीं मिली। चोरी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश के प्रयास शुरू किए गए। संदिग्धों से पूछताछ के बाद मूलत: चौहाबो सेक्टर 8 हाल सेक्टर 15 निवासी नितेश पुत्र राजू सावलानी को गिरफ्तार किया गया। उससे मोपेड बरामद की गई।
पुलिस ने शाम को गश्त के दौरान पाल रोड पर नहर चौराहे के पास कच्ची बस्ती के बाहर प्लास्टिक कट्टा लेकर खड़े मोहन बंजारा को पकड़ा। कट्टे की तलाशी लेने पर उसमें से देसी शराब के 48 पव्वे जब्त किए गए। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मूलत: कोटा हाल पाल रोड कच्ची बस्ती निवासी मोहन पुत्र गोपी बंजारा को गिरफ्तार किया गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *