Posted on

जोधपुर।
बोरानाडा तृतीय फेज सेक्टर-एफ स्थित कैमिकल फैक्ट्री में अहमदाबाद से आए टैंकर में तीन लाख रुपए का फिनायल कम पाया गया। फैक्ट्री मालिक ने चालक व खलासी पर रास्ते में फिनायल चुराकर पानी मिलाने का आरोप लगाकर बोरानाडा थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है।
पुलिस के अनुसार भोपालगढ़ निवासी धर्मवीर पुत्र प्रेमाराम जाखड़ की बोरानाडा तृतीय फेज में राजस्थान कोटिंग एण्ड कैमिकल नामक फैक्ट्री है। गत अगस्त में अहमदाबाद की फर्म से 20 मैट्रिक टन फिनायल खरीदा था। जिसे खेम लॉजिस्टिक्स ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मार्फत टैंकर में भरकर 23 अगस्त को बोरानाडा में फैक्ट्री के लिए रवाना किया गया। जो 25 अगस्त को फैक्ट्री पहुंच गया था। धर्मकांटा पर वजन करवाकर टैंकर फैक्ट्री लाया गया।
गुणवत्ता जांच करने के लिए फैक्ट्री के कैमिस्ट ने टैंकर के पांच में से तीन कम्पार्टमेंट से कैमिकल के नमूने लिए। चालक व खलासी ने मिलीभगत कर दो कम्पार्टमेंट से नमूने नहीं लेने दिए थे। दूसरे दिन सामने आया कि शेष दो कम्पार्टमेंट से खाली करवाए कैमिकल में पानी मिला हुआ था। सीसीटीवी कैमरे जांचने पर पता लगा कि चालक-खलासी ने मिलीभगत कर दो कम्पार्टमेंट से नमूने लेने ही नहीं दिए थे। आरोप है कि दोनों ने अहमदाबाद से जोधपुर के बीच रास्ते में दो कम्पार्टमेंट में से तीन लाख रुपए का फिनायल चुराकर उसमें पानी मिला दिया था।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *